PM विश्वकर्मा योजना, जहांगीराबाद में सीएमएस के माध्यम से एकदिवसीय शिविर आयोजित किया

PM विश्वकर्मा योजना, जहांगीराबाद में सीएमएस के माध्यम से एकदिवसीय शिविर आयोजित किया , वही विश्वकर्मा समाज का के लोगों और अन्य लोगों ने भी इसका लाभ लिया,
देवलोक वासी परम श्रद्धेय श्री विद्यासागर जी महाराज को विश्वकर्मा समाज द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई

भोपाल – आज 25 फरवरी 2024 दिन रविवार को सर्व विश्वकर्मा समाज समिति मप्र भोपाल के द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का सामाजिक बंधुओं को लाभ प्रदान करने के लिए जहांगीराबाद में सीएमएस के माध्यम से एकदिवसीय शिविर आयोजित किया गया। सर्व विश्वकर्मा समाज समिति के प्रदेश अध्यक्ष श्री विनोद विश्वकर्मा ने बताया कि इस शिविर में विश्वकर्मा समाज की लगभग 100 महिलाओं और पुरुषों के निःशुल्क फॉर्म भरे गए। शिविर का शुभारंभ भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा अर्चना के उपरांत किया गया तथा सामाजिक बंधुओं द्वारा स्व संत श्री विद्यासागर जी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस शिविर से समाज के उन लोगों को लाभ सीधा लाभ प्राप्त हुआ जो फॉर्म भरने के लिए अपने एक दिन का अवकाश लेकर लोक सेवा केंद्र जाते और सेवा शुल्क का भुगतान करते । इसके पूर्व समिति ने भोपाल जिले के सभी वार्ड अध्यक्षों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम भी आयोजित किया था जिसमें लोगों को समझाने में सहायता मिली कि किस तरह फॉर्म भरा जाना है और कौन-कौन से लोग इस योजना से लाभान्वित हो सकते हैं। आज जहांगीराबाद के वार्ड नंबर 42 एवं 35 के अध्यक्षों के द्वारा यह शिविर आयोजित किया गया ।आगामी अवकाश के दिनों में कोलार, करोंद, छोला, बरखेड़ी, अवधपुरी, आनंद नगर और भीमनगर में भी इसी तरह के शिविर लगाए जाएंगे ताकि समाज के ज्यादा से ज्यादा लोग प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ प्राप्त कर सकें। इस योजना के माध्यम से समाज के उन वर्गों के जीवन स्तर को सुधारने में मदद मिलेगी जो अपने श्रम पर आधारित अपना जीवन यापन कर रहे हैं निश्चित तौर पर इस योजना से उनके जीवन में खुशहाली आएगी। प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी सर्व विश्वकर्मा समाज समिति इसी तरह के शिविर आयोजित करने जा रही है। इस अवसर पर समिति के प्रदेश अध्यक्ष श्री विनोद विश्वकर्मा, जिला अध्यक्ष श्री बलराम विश्वकर्मा, भाजपा नेता श्री सतीश विश्वकर्मा, वार्ड अध्यक्ष श्री दीपक विश्वकर्मा, श्री अनिकेत विश्वकर्मा, सचिव श्री बब्लेश विश्वकर्मा, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया विश्वकर्मा, श्री रूपसिंह विश्वकर्मा, श्री हेमंत विश्वकर्मा, श्री आशीष विश्वकर्मा, श्री काशीराम विश्वकर्मा, श्री संतोष विश्वकर्मा श्री नर्मदा विश्वकर्मा श्री मोतीलाल मालवी श्री अंकुर विश्वकर्मा श्री लक्ष्मीकांत विश्वकर्मा श्री सूरज विश्वकर्मा श्री लोकेश विश्वकर्मा श्री आकर्षण विश्वकर्मा श्री आदित्य विश्वकर्मा श्री हिमांशु विश्वकर्मा श्री मनीष विश्वकर्मा श्री सूरज विश्वकर्मा श्रीमती पिंकी मालवीय श्रीमती रानी विश्वकर्मा श्रीमती कविता विश्वकर्मा, श्रीमती नीतू विश्वकर्मा, शाजापुर जिला अध्यक्ष श्री मांगीलाल परिहार आदि उपस्थित थे।
