मध्य प्रदेश
RGPV मैं हुए 200 करोड़ के घोटाले को लेकर जांच कमेटी जांच कर रही, वर्तमान VC एस. एस.भदोरिया ने क्या कहा

RGPV मैं हुए 200 करोड़ के घोटाले को लेकर मीडिया में जो चर्चा चल रही है उसको लेकर जांच कमेटी जांच कर रही, वर्तमान VC एस. एस.भदोरिया ने गुड लक मीडिया सिविल चर्चा के दौरान बताया कि हम जांच कमेटी का पूरा-पूरा सहयोग कर रहे हैं

वहीं VC भदोरिया ने बताया कि वित्ती नियंत्रक ऋषिकेश वर्मा से भी पूछताछ की गई है
वही हम आपको बता दें कि राजू टी स्टॉल की दुकान से जो चाय मांगने को लेकर जाच चल रही है और जांच का विषय है और भी कई मुद्दों पर VC भदोरिया ने गुडलक मीडिया से चर्चा की जिसका खुलासा हम आगे अंक में करेंगे.
RGPV मैं पदस्थ दूसरे CFशंभू से भी पूछताछ जल्द करेगी कमेटी


कौन-कौन जांच के घेरे में आ सकते हैं
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में पदस्थ सचिव उदय सुरंगे के बारे में भी VC भदोरिया ने कहा.