RSS प्रमुख डॉ. मोहन भागवत ने रविवार शाम को माधव सृष्टि के कैंसर केयर सेंटर का शुभारंभ किया

इंदौर- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत ने रविवार शाम को माधव सृष्टि के कैंसर केयर सेंटर का शुभारंभ किया।

इस दौरान उन्होंने बिल्डिंग और संसाधनों का बारीकी से निरीक्षण किया। केंद्र में लगी जीवन यात्रा पर आधारित प्रदर्शनी को भी उन्होंने देखा।
डॉ. भागवत ने समाज में चिकित्सा और शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि आज दोनों महंगे होते जा रहे हैं, जिससे आम व्यक्ति के लिए इन्हें प्राप्त करना कठिन हो गया है। उन्होंने बताया कि बचपन में जब वे बीमार पड़े थे, तो उनके शिक्षक उनके घर आकर उनकी देखभाल करते थे, जो शिक्षक की सच्ची भूमिका को दर्शाता है।
इसी दिन उन्होंने इंदौर-उज्जैन संभाग के 180 समाजों के प्रमुखों से भी संवाद किया। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित सामाजिक सद्भाव बैठक में डॉ. भागवत ने देश और समाज में परिवर्तन से जुड़े विषयों पर चर्चा की। उन्होंने समाज प्रमुखों के अनुभव, समस्याएं, समाधान और सामाजिक उत्थान से जुड़े मुद्दों पर विचार साझा किए।
डॉ. मोहन भागवत ने संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर “पंच परिवर्तन” योजना पर भी विस्तार से चर्चा की। पंच परिवर्तन के तहत पांच मुख्य लक्ष्यों को अपनाने पर जोर दिया गया। पहला लक्ष्य स्वदेशी की भावना को बढ़ावा देना है। दूसरा नागरिक कर्तव्यों का पालन करना है। तीसरा सामाजिक समरसता का विस्तार है। चौथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। और पांचवां परिवार प्रबोधन है, जिसमें संघ के स्वयंसेवक परिवारों से मिलकर उनके कार्यों की जानकारी देंगे। इस योजना में नए और पुराने दोनों तरह के स्वयंसेवक शामिल होंगे।
संघ प्रमुख ने बताया कि 2 अक्टूबर को स्थापना दिवस के दिन नए व पुराने स्वयंसेवक गणवेश में एकत्र होंगे। जहां संख्या 100 या अधिक होगी, वहां पथ संचलन भी होगा। यह कार्यक्रम शहर की छोटी बस्तियों और गांवों में पंचायत स्तर पर आयोजित होंगे। इसके अलावा घर-घर संपर्क कर संघ के उद्देश्यों के साथ पर्यावरण और सामाजिक समरसता की जानकारी दी जाएगी। छोटे बस्तियों और पंचायत स्तर पर हिन्दू सद्भाव मिलन भी आयोजित किया जाएगा। ब्लॉक स्तर पर समाज के प्रभावशाली लोगों की सद्भाव बैठकें होंगी। जिले स्तर पर बुद्धिजीवियों और प्रभावशाली व्यक्तियों की बैठकें होंगी, जिनमें पंच परिवर्तन के लक्ष्यों को हासिल करने के उपायों पर चर्चा होगी।
गौरतलब है कि यह पहली बार है जब प्रांत स्तर पर सामाजिक सद्भाव बैठक इंदौर में आयोजित हुई है। इस वर्ष डॉ. मोहन भागवत का यह तीसरा दौरा है। उन्होंने जनवरी में भी दो बार इंदौर का दौरा किया था, जहां उन्होंने संघ के शताब्दी कार्यक्रम और श्री रामजन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय को सम्मानित किया था।
इंदौर में 96 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले माधव सृष्टि कैंसर केयर हॉस्पिटल का निर्माण दो चरणों में किया जा रहा है। पहले चरण में लगभग 26 करोड़ रुपए की लागत से भवन का निर्माण पूरा हो चुका है, जिसमें दो बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर और तीन मंजिलें शामिल हैं। दूसरे चरण में हाईटेक मशीनरी और अन्य मंजिलों का निर्माण किया जाएगा। यह परियोजना जनभागीदारी और कंपनियों के CSR दान से विकसित की जा रही है।
इस दौरान डॉ. मोहन भागवत ने इंदौर एयरपोर्ट पर राज्यपाल कल्याण सिंह गहलोत से भी मुलाकात की।
डॉ. भागवत ने कहा कि हर अग्रणी क्षेत्र में भारत का होना जरूरी है और संघ के कार्य से ही ऐसा भारत खड़ा होगा। उन्होंने रोजगार, गरीबी, स्वास्थ्य और मूलभूत सुविधाओं के मुद्दों पर भी विचार व्यक्त किए और कहा कि राम मंदिर का निर्माण भी रोजगार और खुशहाली के रास्ते को प्रशस्त करता है। उन्होंने जापान और इजराइल के उदाहरण देकर कहा कि समाजवाद और गरीबी हटाने की बातों के बावजूद वे देश आगे बढ़ गए हैं।