अवैध रिवाल्वर के साथ बदमाश गिरफ्तार,थाना गांधी नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
त्योहारों से पहले राजधानी भोपाल की सुरक्षा को लेकर सख्त हुई पुलिस।
थाना गांधी नगर पुलिस ने एरोसिटी रोड, आरजीपीवी ब्रिज के नीचे से शाहरूख नामक शातिर बदमाश को अवैध देशी रिवाल्वर के साथ दबोचा।
मुखबिर से मिली सूचना पर की गई घेराबंदी में आरोपी पुलिस को देख भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन टीम की सूझबूझ और फुर्ती से उसे मौके पर धरदबोचा गया।
आरोपी का नाम: शाहरूख पिता अनिस, उम्र 25 वर्ष, निवासी प्रताप वार्ड, गांधी नगर।
बरामदगी: 1 देशी रिवाल्वर – मौके पर जप्त
मामला दर्ज: अपराध क्रमांक 224/25 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट
पुराना आपराधिक रिकॉर्ड: पूर्व में धारा 296, 115, 351(2) बीएनएस के तहत भी मामला दर्ज।
*थाना प्रभारी विजेन्द्र मर्सकोले की टीम की बड़ी सफलता।*
भूमिका:
प्रआर श्रीकृष्ण कटारिया, अनुराग पटेल, आरक्षक पंकज बैरागी, रोहित चंद्रवंशी, मोहित धाकड़ व बलराम।
आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।
*त्योहारों से पहले पुलिस की ये कार्रवाई शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक मजबूत संदेश है।*