बेसमेंट में चल रहे कोचिंग संस्थानों का समस्त एसडीएम निरीक्षण कर देखें सुरक्षा व्यवस्था – कलेक्टर

बेसमेंट में चल रहे कोचिंग संस्थानों का समस्त एसडीएम निरीक्षण कर देखें सुरक्षा व्यवस्था – कलेक्टर
अति वर्षा एवं जल भराव से उत्पन्न समस्यायों से निपटने के लिये पहले से रखें तैयारी


भोपाल: 29 जुलाई 2024 कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित टीएल बैठक में विभिन्न विभागों के समय-सीमा प्रकरणों और सीएम हेल्पलाइन में लंबित मामलों की समीक्षा की गई। इस दौरान कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों से लंबित प्रकरणों की वस्तुस्थिति जानकर अधिक से अधिक मामलों का शीघ्रता से निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अति वर्षा एवं बाढ़ आपदा संबधी तैयारियों की समीक्षा करते हुए सभी अनुविभागीय अधिकारियों को अति वर्षा एवं जल भराव होने की आशंका का आवश्यक ध्यान रखने दिये निर्देश। उन्होंने सभी को सूचना तन्त्र मज़बूत करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने रपटे, तालाब एवं संभावित जल भराव वाले स्थानों को चिह्नित कर सुरक्षा संबंधी प्रबंध करने के निर्देश दिये।उन्होंने आवश्यक तैराक दल भी तैयार रखने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने दिल्ली में हुई एक घटना के दृष्टिगत सभी एसडीएम को उनके क्षेत्र अंतर्गत बेसमेंट में चल रहे कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होंने जल भराव होने पर जल निकासी की व्यवस्था देखने और सुरक्षित विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ नियमानुरूप ना पाए जाने पर कार्यवाही करने के दिये निर्देश। राजस्व महाअभियान 2.0 के अंतर्गत आरसीएमएस पोर्टल पर क्षेत्रवार राजस्व के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप प्रकरणों का निराकरण, नामांतरण के प्रकरणों को शून्य करने और बटवारा, सीमांकन, नक्शा तरमीम, तथा ई-केवाईसी के अधिक से अधिक मामलों का निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में ज़िला पंचायत सीईओ श्री ऋतुराज सिंह, एडीएम श्री हिमांशु चंद्र, नगर निगम आयुक्त श्री हरेन्द्र नारायण, एडीएम श्री भूपेन्द्र गोयल, श्री मेश्राम सभी अनुभागों के एसडीएम और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।