अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय में नव-नियुक्त कुलगुरु मा. प्रोफेसर देव आनंद हिंडोलिया ने पदभार ग्रहण किया

अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय में नव-नियुक्त माननीय प्रोफेसर देव आनंद हिंडोलिया ने कुलगुरु का पदभार ग्रहण किया।
अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय में 1 अगस्त 2025 दिन शुक्रवार को नव-नियुक्त माननीय प्रोफेसर देव आनंद हिंडोलिया ने कुलगुरु का पदभार ग्रहण किया। इस उपलक्ष्य में माननीय कुलगुरु, कुलसचिव एवं संकायाध्यक्ष राजीव वर्मा द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण किया गया।

माननीय कुलगुरु ने विश्वविद्यालय के प्रांगण में श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर प्रांगण में पौधारोपण किया। विश्वविद्यालय के सभागार में प्रभारी कुलसचिव प्रो. राजीव वर्मा जी ने शॉल, श्रीफल देकर स्वागत किया। इस अवसर पर श्री शैलेंद्र कुमार जैन भी उपस्थित रहे। माननीय कुलगुरु ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी प्राध्यापकों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों के सहयोग से ही विश्वविद्यालय के शैक्षणिक स्तर ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। आगामी वर्षों में हिंदी भाषा के प्रसार, तकनीकी एवं मेडिकल विषय की पुस्ताकों का हिंदी में अनुवाद एवं नये रोजगारमुखी पाठ्यक्रम संचालित करने की दिशा में कार्य किये जाएंगे।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनिता चौबे द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में श्री शैलेन्द्र कुमार जैन द्वारा आभार व्यक्त किया गया।