म.प्र.मे देशव्यापी सामूहिक उपवास एवं NPS सेवानिवृत्त शिक्षक कर्मचारी अधिकारी का सम्मान

दिनांक 05 सितम्बर 2025 डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस शिक्षकों का सम्मान एवं गरिमा प्रतिष्ठा के का प्रतीक माना जाता है,श्री विजय कुमार बंधु राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं परमानंद डेहरिया राष्ट्रीय सचिव प्रांताध्यक्ष के संयुक्त राष्ट्रीय आह्वान पर म.प्र. के सभी जिला मुख्यालयों पर सामूहिक उपवास एवं नेशनल पेंशन स्कीम से सेवानिवृत्त शिक्षक,कर्मचारी अधिकारी का सम्मान कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। उपरोक्त जानकारी प्रांतीय संयोजक ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित ने बताया कि अपने पुराने पेंशन की मांग को लेकर देश भर के शिक्षक, कर्मचारी,अधिकारी संघर्षरत है,इसी क्रम में म.प्र.में सामूहिक उपवास जिला मुख्यालयों में हजारों शिक्षकों ने शिक्षक दिवस पर उप रखकर माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय को अपनी पीड़ा से ईमेल एवं ज्ञापन सौंप कर पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली की मांग पुरजोर तरीके से किया तथा म.प्र.में पांच सूत्रीय मांगों को शासन के समक्ष रखा गया।(1) नेशनल पेंशन स्कीम धारी समस्त विभागों अधिकारियों-कर्मचारियों एवं शिक्षकों की पुरानी पेंशन स्कीम ) लागू करें एवं निजीकरण को समाप्त किया जायें।(2) राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्त शिक्षकों को प्रथम नियुक्ति दिनांक से सेवा अवधि की गणना कर (ग्रेच्युटी एवं अवकाश नगदी का लाभ) वरिष्ठता लागू करें।(3) नेशनल पेंशन स्कीम धारी मृतक शासकीय सेवक के आश्रित परिवार को केन्द्रीय कर्मचारियों के समान राज्य के कर्मचारियों को परिवार पेंशन स्कीम तत्काल लागू करें।(4) यूनिफाइड पेंशन स्कीम नहीं नेशनल पेंशन स्कीम नहीं, मध्यप्रदेश सरकार “पुरानी पेंशन स्कीम लागू करें। (मध्यप्रदेश शासन द्धारा गठित यूनिफाइड पेंशन स्कीम समिति का विरोध करते हैं।)
(5) शिक्षकों के लिए अपमानजनक व्यवस्था ई-अटेंडेंस व्यवस्था तत्काल समाप्त की जायें।
उपरोक्त मांगों को मध्यप्रदेश के 55 नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम मध्यप्रदेश के जिलाध्यक्षों ने मध्यप्रदेश शासन के समक्ष रखें है।
प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी में अशोक तिवारी, ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित, बाबूलाल मालवीय, शेख मोहम्मद हनीफ, महेन्द्र अहिरवार,एम.आर. फारूक, सुरसुरी पटेल, संजय पटेल, गजराज सिंह,राकेश द्विवेदी,रमेश पाटिल, मुकेश बघेल,धर्मेन्द्र रघुवंशी, मनमोहन जाटव,गिरधारी ठाकरे, रामनरेश कुशवाहा,राममिलन मिश्रा, यमुनाधर द्विवेदी,बाबूलाल विश्वकर्मा, राजेश वघेला,वारिशअली,