19 अगस्त अत्यंत हर्ष का विषय है 19 अगस्त को भोपाल की आन बान और शान बड़ा तालाब को वैश्विक धरोहर रामसर साईट का तमगा प्राप्त हुआ था जो आज

19 अगस्त अत्यंत हर्ष का विषय है 19 अगस्त को भोपाल की आन बान और शान बड़ा तालाब को वैश्विक धरोहर रामसर साईट का तमगा प्राप्त हुआ था जो आज है

भोपाल की आन बान और शान वेट लेंट बड़ा तालाब के संरक्षण और अतिक्रमण मुक्त तालाब की रक्षा के लिये तालाब की रेलिंग पर आज रक्षा सूत्र और राखी बांधी.

“मैं भोजताल, सृष्टि का नायाब रत्न हूँ, जिसने सदियों से तुम्हारे जीवन को सींचा है।
पर आज मेरी लहरों में अतिक्रमण का जाल फैला है। क्या तुम मेरी पीड़ा महसूस कर सकते हो
मैं भोजताल की पुकार
“मैं भोजताल हूँ, तुम्हारी धरती का अनमोल रत्न। इस राखी पर आज मेरी रक्षा का भी संकल्प लो।

मेरे जल में जीवन का प्रवाह है, जो तुम्हारे लिए अमूल्य है।
इस पावन पर्व पर मुझे संजोने का वादा करो, ताकि मैं आने वाली पीढ़ियों के लिए भी जीवन का स्रोत बना रहूँ।”