पुरानी पेंशन बहाली सहित 51 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन

मध्य प्रदेश/ अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा बुरहानपुर में शुक्रवार को जिला मुख्यालय में 51 सूत्रीय मांगे पूरी करने के लिए ज्ञापन दिया उपरोक्त जानकारी देते हुए कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष, नेशनल मूवमेंट ऑफ ओल्ड पेंशन स्कीम के प्रांतीय संयोजक एवं संयुक्त मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित ने बताया कि मोर्चा की प्रमुख मांगों में प्रदेश के 3:25 लाख शिक्षक को की 20 वर्ष की वरिष्ठता प्रदान की जाए एवं 2005 से बंद पुरानी पेंशन वरिष्ठता से लागू करते हुए सेवानिवृत्ति की अंतिम महीने का आधा वेतन महंगाई भत्ते सहित मिले इसके अलावा अन्य मांगों में 2016 से बंद पदोन्नति को बहाल करना, विभाग अध्यक्ष और अधीनस्थ लिपिको को

मंत्रालय के समान वेतनमान का लाभ 1 अप्रैल 2006 से देना और सातवें वेतनमान में भता का पुनरीक्षण शामिल है इसके अलावा अनुकंपा नियुक्ति में सीपीसीटी परीक्षा की शर्त को सरल करने और 1 जनवरी 2005 के बाद न्यू कर्मचारियों के लिए नई पेंशन प्रणाली को बंद कर पुरानी पेंशन बाहर करने की मांग की गई संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष ठाकुर संजय सिंह गहलोत ने कहा कि कर्मचारी संगठन ने सहायक ग्रेड 3 का ग्रेड पे 1900 से बढ़कर कंप्यूटर ऑपरेटर के समान 2400 से करने और जुलाई 2024 से 3% महंगाई भत्ता घोषित करने की मांग भी रखी संगठन ने चार चरणों में आंदोलन की योजना बनाई है इसके तीसरे चरण में आज यह प्रदर्शन किया गया है मांगे पूरी न होने पर 16 फरवरी को भोपाल में धरने देने की घोषणा की है संयुक्त मोर्चा के इस आंदोलन में मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के पदाधिकारी संजय रावत, अमर पाटील, धनराज पाटील ,राज्य कर्मचारी संघ के सुनील कोतवे, हरीश जोशी, स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के हेमंत सिंह, पेंशनर संघ के अत्ताउल्लाह खान ,विलास महाजन, सुधाकर तोर ,मंडी कर्मचारी महासंघ के सदानंद भाई, दिनेश सोनी, नेशनल मूवमेंट ऑफ ओल्ड पेंशन स्कीम के अनिल बाविस्कर, दैनिक वेतन भोगी के हीरालाल प्रजापति ,कलेक्टर कार्यालय के सुपरिंटेंडेंट प्रमोद मोदी, राजकुमारी ठाकुर ,गणेश महाजन आदि सभी कर्मचारियों ने मांगों की पूर्ति के लिए जोरदार नारेबाजी की कर्मचारी एकता जिंदाबाद के नारे लगाए