अवैध गांजा तस्कर के विरुद्ध थाना गांधी नगर पुलिस की कार्यवाही
अवैध मादक पदार्थ रखने एवं विक्रय करने वाले अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस उपायुक्त जोन-4 के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-4 एवं सहायक पुलिस आयुक्त निशातपुरा के मार्गदर्शन मे नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।
इसके अन्तर्गत गाँधीनगर पुलिस को दिनांक-23.11.2024 सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जामा मस्जिद के पास बस स्टेण्ड गाँधीनगर पर मोटर साईकिल के साथ अवैध रुप से गांजा रखे हुए खडा है थाना प्रभारी गांधी नगर निरी.सुरेश फरकले के नेतृत्व मे पुलिस टीम को तत्काल मौके पर रवाना किया गया जहाँ बताये हुलिये का व्यक्ति मिला जिसका नाम पूछने पर उसने अपना नाम अयुब खान पिता स्व.शरीफ खान उम्र 57 साल निवासी बीडीए क्वार्टर गोंदरमऊ गाँधीनगर का होना बताया जिसकी की विधिवत घेराबंदी कर तलाशी ली गई जिसकी मोटर साईकिल क्र.MP04MF4694 की डिग्गी मे हरे रंग की पोलीथीन के रखा हुआ अवैध मादक पदार्थ (गाँजा) मिला विधिवत कार्यवाही कर मोटर साईकिल की डिग्गी से मिला 494 ग्राम गांजा कीमत 10000 रुपये एवं मोटर साईकिल क्र. MP04MF4694 कीमत 50000 रुपये जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अप.क्र.348/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट अपराध पंजीबद्ध किया गया है। प्रकरण मे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है।
पकडे गये आरोपी का नाम –
- अयुब खान पिता स्व.शरीफ खान उम्र 57 साल निवासी बीडीए क्वार्टर गोंदरमऊ गाँधीनगर भोपाल ।