अपराधमध्य प्रदेश

थाना अयोध्यानगर पुलिस ने 03 शातिर नकबजन को चोरी के जेवरात सहित किया गिरफ्तार


शहर में चोरी, नकबजनी तथा संपत्ति संबंधी अपराधो की रोकथाम एवं अपराधियों को पकडकर शतप्रतिशत बरामदगी हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अति. पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा निर्देशित किया गया है।

उक्त दिशा निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस उपायुक्त जोन-02 श्रीमति श्रद्धा तिवारी एवं अति.पुलिस उपायुक्त श्री महावीर सिंह मुजाल्दे के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त एम.पी.नगर संभाग श्री अक्षय चौधरी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरीक्षक महेश लिल्हारे के नेतृत्व मे गठित टीम ने 03 शातिर नकबजनो को पकडकर 04 नकबजनी की घटनाओं का खुलासा करते हुये लगभग 2 लाख 50 हजार रुपये का मशरूका बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है।

      दिनांक 28.05.2024 को फरियादी अरुण खत्री नि. सी-31 ओल्ड मीनाल रेसीडेंसी अयोध्यानगर भोपाल द्वारा बताया गया कि उनके पडोसी आबू आसिफ जो घर से बाहर गये है उनके घर में अज्ञात चोर द्वारा रात्रि में ताला तोडकर घर सोने चांदी के जेवर एवं कुछ नगदी रुपये चोरी कर ले गये है। उक्त सूचना पर अपराध क्रं. 244/24 धारा 457,380 भादवि पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

जिसके पालन में टीम गठित कर घटनास्थल के आसपास के फूटेज व मुखबीर तंत्र विकसित कर लगातार आरोपियों की तलाश पतारसी की गई। लगातार प्रयास करने पर मुखबीर से सूचना मिली की उक्त घटना संदेही कृष्णा गिरी, अनुराग सुन्दरे औऱ उसके साथी ने मिलकर की है।

उक्त इनपुट पर संदेही कृष्णा गिरि तथा उसके साथी की लगातार तलाश पतारसी की गई, आरोपियों के कोई निश्चित ठिकाने नही होने से पुलिस ने जिन भी संभावित स्थानो पर दबीस दी गई किंतु संदिग्ध कृष्णा गिर और अनुराग पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गये। जिनकी लगातार तलाश पतारसी टीम करती रही कि इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली ये दोनो  रत्नागिरी के पास जम्मूरी मैदान मे नीले कलर कि एक्टिवा लेकर खड़े है । उक्त सूचना पर जम्मूरी मैदान से दोनो संदेही कृष्णागिरी पिता छितेश्वर गिरी उम्र 21 साल निवासी- म.न.558 गिरी मोहल्ला बागमुगलियां थाना बागसेवनियां भोपाल तथा अनुराग सुंदरे पिता अशोक कुमार सुंदरे उम्र 20 साल निवासी- सरकारी स्कूल के सामने ग्राम आदमपुर छावनी थाना बिलखिरिया भोपाल को मय एक्टिवा गाड़ी के पकडकर थाना लेकर आये।

थाने पर पुछताछ में उन्होने उनके एक अन्य साथी पंकज लोधी पिता मलखान लोधी निवासी बिलखिरियां के साथ मिलकर अयोध्यानगर थाना क्षेत्र में मीनाल की उक्त नकबजनी सहित कुल चार चोरियां करना स्वीकार किया। चोरी कर चोरी किये सोने चांदी के आभुषण आपस मे बाट लिया करते थे जिन्हे उनके कब्जे से बरामद किया गया। तीसरे विधि विरुद्ध बालक पंकज लोधी की तलाश पतारसी कर पकडा गया और उससे भी चोरी किया गया मसरुका बरामद किया गया। 

इस तरह तीनो नकबजनो द्वारा थाना अयोध्यानगर के 01. अप. क्रं. 244/24 धारा 457,380 भादवि, 02. अप.क्र. 158/24 धारा 457 ,380 भादवि, 03. अप. क्र 213/24 धारा 457,380 भादवि व 04. अप क्रं. 148/2024 धारा 457 भादवि की घटना कारित करना पाया गया तथा घटना मे चोरी किये गये सोने चांदी के आभूषण सहित लगभग 4.5 लाख रुपये का मशरुका आरोपियों से जप्त किया गया। इस तरह तीनों आरोपियों से कुल 04 नकबजनी की घटनाओं का खुलासा कर लगभग कुल 4,50,000/- रुपये का मसरुका बरामद किया गया।

आरोपी – 1. कृष्णागिरी पिता छितेश्वर गिरी उम्र 21 साल निवासी- ग्राम बयासी ढाला थाना बयासी       जिला बलिया उ.प्र.
     हाल पता-  म.न.558 गिरी मोहल्ला बागमुगलियां थाना बागसेवनियां भोपाल
शिक्षा- 8 वी, व्यवसाय- कार्पेंटर का काम
आपराधिक रिकार्ड-
01. अप.क्र. 719/19 धारा 294,323,427,506,34 भादवि थाना बागसेवनिया भोपाल
02. अप.क्र. 227/20 धारा 380 भादवि भादवि थाना बागसेवनिया भोपाल
03. अप.क्र. 187/20 धारा 457, 380 भादवि भादवि थाना बागसेवनिया भोपाल
04. अप.क्र. 196/20 धारा 457, 380 भादवि भादवि थाना बागसेवनिया भोपाल
05. अप.क्र. 286/20 धारा 457, 380 भादवि भादवि थाना बागसेवनिया भोपाल
06. अप.क्र. 345/20 धारा 401 भादवि थाना बागसेवनिया भोपाल
07. अप.क्र. 849/20 धारा 294, 323, 506,34 भादवि थाना बागसेवनिया भोपाल
08. अप.क्र. 02/21 धारा 307, 34 भादवि 25 आर्म्स एक्ट थाना बागसेवनिया भोपाल
09. अप.क्र. 05/21 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना बागसेवनिया भोपाल
10. अप.क्र. 591/21 धारा 294,323,506 भादवि थाना बागसेवनिया भोपाल
11. अप.क्र. 648/21 धारा 294,323,506, 34 भादवि थाना बागसेवनिया भोपाल
12. अप.क्र. 727/21 धारा 457, 380 भादवि थाना मिसरोद भोपाल
13. अप.क्र. 916/21 धारा 379 भादवि थाना पिपलानी भोपाल
14. अप.क्र. 1030/21 धारा 379 भादवि थाना हनुमानगंज भोपाल
15. अप.क्र. 02/22 धारा 457 भादवि थाना बागसेवनिया भोपाल
16. अप.क्र. 26/22 धारा 294,323,506,34327,427 भादवि थाना टीटीनगर भोपाल
17. अप.क्र. 40/22 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना बागसेवनिया भोपाल
18. अप.क्र. 615/22 धारा 294,323,506,34 भादवि 25आर्म्स एक्ट थाना बागसेवनिया भोपाल
19. अप.क्र. 619/22 धारा 392 भादवि थाना बागसेवनिया भोपाल
20. अप.क्र. 148/24 धारा  457 भादवि थाना अयोध्यानगर भोपाल
21. अप.क्र. 158/24 धारा 457, 380 भादवि, थाना अयोध्यानगर भोपाल
22. अप. क्र 213/24 धारा 457,380 भादवि थाना अयोध्यानगर भोपाल
23. अप. क्रं. 244/24 धारा 457,380 भादवि, थाना अयोध्यानगर भोपाल
24. अप. क्रं. 317/24 धारा 294,323, 327, 506 भादवि, थाना बागसेवनिया भोपाल

प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
01. इस्तगासा क्र. – 02/21 धारा 110 दंप्रसं थाना बागसेवनिया भोपाल
02. इस्तगासा क्र. – 85/21 धारा 151 दंप्रसं थाना बागसेवनिया भोपाल
03. इस्तगासा क्र. – 488/21 धारा 107, 116(3) दंप्रसं थाना बागसेवनिया भोपाल
04. इस्तगासा क्र. – 67/22 धारा 110 दंप्रसं थाना बागसेवनिया भोपाल
05. इस्तगासा क्र. – 08/22 धारा म.प्र. राज्य सु.अ. 4क5 (जिला बदर) थाना बागसेवनिया भोपाल

2. अनुराग सुंदरे उर्फ अन्नु पिता अशोक कुमार सुंदरे उम्र 20 साल निवासी- ग्राम पापडा सागर   
     रोड तह. गैरतगंज जिला रायसेन
हाल पता-  सरकारी स्कूल के सामने ग्राम आदमपुर छावनी थाना बिलखिरिया भोपाल
शिक्षा- बी.सी.ए. सेकण्ड एयर, व्यवसाय- कार्पेंटर/ड्राईवरी जॉब करता था ।
आपराधिक रिकार्ड-
01. अप. क्रं. 105/23 धारा 457,380 भादवि, थाना अवधपुरी भोपाल
02. अप. क्रं. 112/23 धारा 457,380 भादवि, थाना अवधपुरी भोपाल
03. अप. क्रं. 115/23 धारा 457,380 भादवि, थाना अवधपुरी भोपाल
04. अप. क्रं. 123/23 धारा 457,380 भादवि, थाना अवधपुरी भोपाल
05. अप.क्र. 435/23 धारा 294,323,506,34 भादवि थाना  पिपलानी
06. अप.क्र. 613/23 धारा 25 आर्म्स एक्ट, थाना पिपलानी भोपाल
07. अप क्रं. 148/2024 धारा 457 भादवि थाना अयोध्यानगर भोपाल
08. अप.क्र. 158/24 धारा 457, 380 भादवि, थाना अयोध्यानगर भोपाल
09. अप. क्र 213/24 धारा 457,380 भादवि थाना अयोध्यानगर भोपाल
10. अप. क्रं. 244/24 धारा 457,380 भादवि, थाना अयोध्यानगर भोपाल

3. पंकज लोधी पिता मलखान लोधी निवासी आदमपुर छावनी थाना बिलखिरियां भोपाल
शिक्षा- 05 वी कक्षा, व्यवसाय- कार्पेंटर/देहाड़ी मजदुरी
आपराधिक रिकार्ड-
01. अप. क्रं. 105/23 धारा 457,380 भादवि, थाना अवधपुरी भोपाल
02. अप. क्रं. 115/23 धारा 457,380 भादवि, थाना अवधपुरी भोपाल
03. अप.क्र. 418/23 धारा 457, 380 भादवि थाना पिपलानी भोपाल
04. अप क्रं. 148/2024 धारा 457 भादवि थाना अयोध्यानगर भोपाल
05. अप.क्र. 158/24 धारा 457, 380 भादवि, थाना अयोध्यानगर भोपाल
06. अप. क्र 213/24 धारा 457,380 भादवि थाना अयोध्यानगर भोपाल
07. अप. क्रं. 244/24 धारा 457,380 भादवि, थाना अयोध्यानगर भोपाल

सराहनीय भूमिका –  थाना प्रभारी श्री महेश लिल्हारे, उनि. सुदील देशमुख, उनि श्रीपति यादव, सउनि मनोज सिंह कछवाह, सउनि सचिन बेडरे, सउनि अजय सिंह, प्रआऱ 1177 अमित व्यास, प्रआर.3178 बृजेश सिंह,  प्रआर.315 संतोष परवारी, प्र.आर. 885 कल्याण सिंह, आर.2115 मनोज जाट, आर.654 फिरोज खान, आर. 62 आदित्य यादव, आर. 3514 राजेश अनोटिया, आर. 1055 प्रदीप दामले, आर आकाश भास्कर तथा आर दीपक आचार्य की सराहनीय भूमिका रही ।

Vijay Vishwakarma

Vijay Vishwakarma is a respected journalist based in Bhopal, who reports for Goodluck Media News. He is known for his exceptional reporting skills and extensive knowledge of the region. With a keen eye for detail and a passion for uncovering the truth, he has earned a reputation as a reliable and trustworthy source of news.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button