अभाविप कार्यकर्ताओं ने 29 हजार वृक्षों को बचाने के लिए केंद्रीय मंत्रियों से की अपील-शिवराज सिंह ने दिया आश्वासनकहा- मैं हूं जब तक कोई पेड़ नहीं कटेगा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के कार्यकर्ताओं ने रविवार शाम को मंत्री-विधायकों के लिए 29 हजार पेड़ काटकर बनने वाले बंगलों को लेकर विरोध जातते सुभाष एक्सीलेंस स्कूल के सामने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिवराज सिंह चौहान से पेड़ न काटने के लिए अपील की। दरअसल, तुलसी नगर-शिवाजी नगर क्षेत्र में मंत्री-विधायकों के बंगलों के लिए 29 हजार से ज्यादा पेड़ काटे जाने के प्लान को समाज और संगठनों को दोनों नाराज हैं। रविवार को जहां एक ओर जहां जूलूस निकल रहा था। वहीं, दूसरी ओर अभाविप के कार्यकर्ता पर्यावरण को बचाने के उद्देश्य से केंद्रीय मंत्रियों से अपील कर रहे थे। खास बात यह है कि पेड़ों को काटकर बंगले बनाने को लेकर बड़े स्तर पर कई आंदोलन किए जा रहे। इससे जुड़े कई आंदोलन राजधानी में किए जा चुके हैं, और कई निर्धारित है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अभाविप के कार्यकर्ताओं को आश्वासन देते हुए कहा कि कोई वृक्ष नहीं कटेगा। वहीं, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी आश्वासन दिया कि जब तक मैं हूं तब तक कोई पेड़ नहीं कटेगा।
अभाविप भोपाल महानगर के एसएफडी प्रमुख सुमित शर्मा ने कहा कि एक और सरकार वृक्ष लगती है और दूसरी और वृक्ष काटने का कार्य कर रही है। कहीं न कहीं यह पर्यावरण के खिलाफ है एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इसकी कड़ी निंदा करती है।
भोपाल महानगर के सहमंत्री शिवम जाट ने कहा की विद्यार्थी परिषद एसएफडी के माध्यम से वृक्ष मित्र जैसे कई अभियान चलाती आ रही है और कहीं न कहीं निजी स्वार्थ के लिए 29 हजार वृक्ष काटना गलत है विद्यार्थी परिषद इसका विरोध करती है। वहीं, अभाविप की प्रांत छात्रा प्रमुख मोनिका शर्मा ने बताया कि जहां एक तरफ वृक्षारोपण की बात की जाती है। वहीं, दूसरी और हजारों की संख्या में वृक्षों को काटा जा रहा है एवं पर्यावरण को नष्ट किया जा रहा है। सरकार को इस पर विचार करना चाहिए। इस प्रकार का कृत्य पर्यावरण और समाज के लिए सही नहीं है।