एड्स जनजागरूकता पर राज्य स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता सम्पन्नमध्यप्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति एवं राष्ट्रीय सेवा योजना,

एड्स जनजागरूकता पर राज्य स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता सम्पन्न
मध्यप्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति एवं राष्ट्रीय सेवा योजना, मध्यप्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल के कुलगुरु सचिवालय स्थित क्षिप्रा सभागार में राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य किशोर अवस्था से युवा अवस्था की ओर अग्रसर हो रहे युवाओं में एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं सही जानकारी का प्रसार करना रहा । कार्यक्रम में प्रदेश के सातों विश्वविद्यालयों से चयनित विश्वविद्यालय स्तर पर विजेता स्वयंसेवकों ने सहभागिता की और ज्ञानवर्धक प्रश्नोत्तरी के माध्यम से उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतिस्पर्धा सात अलग-अलग राउन्ड में आयोजित की गई, जिसमें प्रतिभागियों के साथ-साथ श्रोताओं ने भी सक्रिय रूप से भागीदारी की तथा उनसे पूछे गए प्रश्नों के उत्तर पूरे जोश के साथ दिए गए । श्रोताओं में मुख्य रूप से स्थानीय महाविद्यालयों में स्थापित रेड रिबन क्लब के 200 विद्यार्थियों द्वारा सहभागिता की गयी। उक्त प्रतियोगिता में क्विज मास्टर डॉ. सुनित काशिव, तकनीकी सहयोगी डॉ पंकज खैरनार व अभिषेक अग्रवाल ने प्रश्नोत्तर संबंधी कार्य सफलता पूर्वक सम्पन्न किया ।
प्रतियोगिता में श्रीमती शुचिस्मिता सक्सेना परियोजना संचालक मध्यप्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति, डॉ. विवेक शर्मा प्रभारी कुलगुरु बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, श्री मनोज कुमार अग्निहोत्री, राज्य एनएसएस अधिकारी उच्च शिक्षा विभाग, डॉ. सविता ठाकुर संयुक्त निदेशक (आई.ई.सी.), डॉ. अनन्त कुमार सक्सेना, कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना तथा राज्य नोडल अधिकारी रेड रिबन क्लब, श्री राहुल सिंह परिहार, ई.टी.आई. प्रशिक्षक एवं कार्यक्रम अधिकारी, मुक्त इकाई, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय तथा डॉ. डीबी सिंह संगठक महाविद्यालय द्वारा कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुए अपने सम्बोधन में संयमित जीवन, उपयुक्त आहार, व्यवहार तथा एचआईवी / एड्स पर नशीली दवाओं के दुरूपयोग को रोकने सुरक्षित और जिम्मेदार यौन व्यवहार को प्रोत्साहित करने एचआईवी / एड्स से सम्बंधित सेवाओं को बढ़ावा देने तथा बुनियादी ज्ञान बढ़ाने की दिशा में कार्य करने का संदेश देते हुए एचआईवी / एड्स के प्रति व्यापक जनजागरूकता का प्रचार प्रसार किया गया।
मुख्य अतिथि परियोजना संचालक, मध्यप्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति श्रीमती शुचिस्मिता सक्सेना जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें हार से निराश नहीं होना चाहिए और जीत पर अहंकार नहीं करना चाहिए क्योंकि जीवन के ये दोनों ही पड़ाव हमें सीख देकर आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने एचआईवी एड्स को समूल नष्ट करने के लिए युवाओं से आह्वान किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए श्री राहुल सिंह परिहार ई.टी.आई. प्रशिक्षक ने बताया कि विगत दो वर्षों से मध्यप्रदेश ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उत्कृष्ट पहचान बनाई है और हमें विश्वास है कि इस वर्ष मध्यप्रदेश प्रथम स्थान प्राप्त करेगा।
संयुक्त निदेशक (आई.ई.सी.) डॉ. सविता ठाकुर ने अपनी आशा व्यक्त करते हुए कहा कि नवप्रवेशित स्वयंसेवक रेड रिबन क्लब के माध्यम से राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ें तथा एचआईवी/एड्स जैसी गंभीर बीमारी के प्रति समाज को जागरूक करने में सक्रिय सहयोग प्रदान करें।
डॉ. विवेक शर्मा प्रभारी कुलगुरु ने मध्यप्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति तथा राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। श्री मनोज कुमार अग्निहोत्री राज्य एन एस एस अधिकारी ने युवाओं से आह्वान किया की समाज सेवा की गतिविधियों में वह अपना सर्वस्व योगदान दें तथा देश के अच्छे सपूत बनें । डॉ अनंत कुमार सक्सेना समन्वयक ने सम्पूर्ण प्रश्न मंच प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया ।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर (देवेंद्र सिंह राठोर एवं दिपांशु शर्मा), द्वितीय स्थान बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल (आदित्य जायसवाल एवं कृष्णा सक्सेना) तथा तृतीय स्थान देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर (अमन द्विवेदी एवं यश चौधरी) की टीमों ने प्राप्त किया । विजेता दलों को क्रमशः ₹7,000, ₹5,000 और ₹3,000 की नकद राशि से सम्मानित किया गया । प्रथम स्थान प्राप्त करने वाला दल आगामी 22 सितंबर 2025 को आयोजित रीजनल प्रतियोगिता में हरियाणा में भाग लेंगे।
कार्यक्रम का सफल आयोजन एवं संपूर्ण व्यवस्थाएँ बरकतउल्ला विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ भोपाल द्वारा संपन्न की गईं। सह-आयोजन का दायित्व भोपाल स्कूल ऑफ सोशल साइंसेस ने निभाया, वहीं मुक्त इकाई रासेयो तथा भोपाल जिले के रेड रिबन एवं रासेयो वरिष्ठ स्वयंसेवकों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
यह आयोजन बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक एवं राज्य नोडल रेड रिबन क्लब डॉ. अनंत कुमार सक्सेना तथा श्री राहुल सिंह परिहार के कुशल मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। आभार डा डी बी सिंह द्वारा व्यक्त किया गया


