ई-मंडी एवं सोयाबीन की नीलामी देखने , मंडी प्रबंध संचालक श्रीमन शुक्ला पहुंचे अष्टा.

आज 29,1,2024को ई-मंडी एवं सोयाबीन की नीलामी देखने , मंडी प्रबंध संचालक श्रीमान शुक्ला पहुंचे, हम आपको बता दें ओचिक निरीक्षण करने पहुंचे श्रीमन शुक्ला जहां पर उनके द्वारा आज ई मंडी और सोयाबीन की नीलामी देखी.


आष्टा मंडी में प्रर्वत की जा रही ई- मंडी योजना का अवलोकन किया जिसमें आपके द्वारा प्रवेश ,अनुबंध, तोल तथा भुगतान की प्रक्रिया देखी गई।
तादपरानत सीहोर मंडी क्षेत्र में संचालित आई टी सी के चौपाल सागर का भी भ्रमण प्रबंध संचालक द्वारा किया गया। भ्रमण के समय संयुक्त संचालक श्रीमती रितु चौहान, आष्टा मंडी की सचिव श्रीमती प्रवीण चौधरी, सीहोर मंडी के सचिव श्री नरेंद्र कुमार मेश्राम, कार्यपालन यंत्री मोजूद थे



भ्रमण के दौरान प्रबंध संचालक महोदय द्वारा किसानों, व्यापारियों हम्माल, तूलावटीयों तथा मंडी के अमले से ई -मंडी योजना के बारे में सूक्ष्मता से जानकारी ली गई ।



मंडी के अमले को ई- मंडी योजना को शत प्रतिशत प्रर्वत करने के निर्देश प्रबंध संचालक द्वारा दिए गए।