छात्राओं पर बढ़ते अपराधों के खिलाफ सकल हिन्दू समाज ने किया विरोध प्रदर्शन

राष्ट्रीय मंत्री कुमारी शालिनी वर्मा के नेतृत्व में हुआ विरोध प्रदर्शन
आज भोपाल में सकल हिन्दू समाज द्वारा प्रदेश में बढ़ रहे लव जिहाद के मामलों और विद्यार्थियों को निशाना बनाकर की जा रही आपराधिक गतिविधियों के विरोध में एक जोरदार प्रदर्शन आयोजित किया गया। यह प्रदर्शन बोर्ड ऑफिस चौराहे से प्रारंभ होकर ज्योति टॉकीज होते हुए प्रगति पेट्रोल पंप पर समाप्त हुआ , जहाँ थाना प्रभारी (T.I.) को ज्ञापन सौंपा गया।

इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से राष्ट्रीय मंत्री कुमारी शालिनी वर्मा उपस्थिति रही। उन्होंने अपने भाषण में प्रदेश में बढ़ रही घटनाओं को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की और प्रशासन से तत्काल सख्त कार्रवाई की माँग की।
ज्ञापन में रखी गई प्रमुख माँगें इस प्रकार हैं:
- लव जिहाद से जुड़े सभी प्रकरणों की जाँच विशेष जाँच दल (एसआईटी) से करवाई जाए।
- दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
- प्रत्येक ज़िले में महिला सुरक्षा समिति का गठन हो।
- छात्राओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से प्रदान किया जाए।
- कोचिंग संस्थानों, छात्रावासों, विश्वविद्यालयों आदि में संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी के लिए स्थानीय पुलिस की सक्रियता बढ़ाई जाए।
- होटलों, लॉज, कैफे आदि सार्वजनिक स्थलों पर भी पुलिस निगरानी सुनिश्चित हो।
राष्ट्रीय मंत्री कुमारी शालिनी वर्मा ने कहा कि हम आज यहाँ इसलिए एकत्रित हुए हैं क्योंकि प्रदेश में जिस प्रकार छात्राओं को निशाना बनाकर लव जिहाद जैसी आपराधिक घटनाएँ की जा रही हैं, वह बेहद चिंता का विषय है। हमारी बेटियाँ, हमारी बहनें शिक्षा संस्थानों में अपने भविष्य के निर्माण के लिए जाती हैं, लेकिन कुछ कट्टरपंथी मानसिकता के लोग उन्हें शारीरिक, मानसिक और सांस्कृतिक रूप से नुकसान पहुँचाने की साज़िशें कर रहे हैं।
हम माँग करते हैं कि ऐसी घटनाओं की उच्चस्तरीय जाँच हो, दोषियों को सख्त से सख्त सज़ा मिले और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए प्रदेशभर में प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। हर कॉलेज, कोचिंग, हॉस्टल, और सार्वजनिक स्थानों पर निगरानी रखी जाए, और महिलाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाए।
यह सिर्फ एक सामाजिक मुद्दा नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और बहनों की सुरक्षा का सवाल है — और इसमें हम कोई समझौता नहीं करेंगे।