देशमध्य प्रदेशविदेश
मोदी आज छह घंटे के भोपाल प्रवास पर,कंबाइंड कमांडर कांफ्रेंस 2023 और वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भोपाल में एक दिन के प्रवास पर भोपाल पहुंचे। विमानतल पर उनका स्वागत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया। वे यहां करीब छह घंटे रुकेंगे और दो अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री मोदी का भोपाल के लालपरेड मैदान स्थित हैलीपेड पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद वीडी शर्मा, गृह व संसदीय मंत्री नरोत्तम मिश्रा, भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह, मंत्री विश्वास सारंग, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सचिन अतुलकर सहित कई गणमान्य लोगों ने स्वागत किया। मोदी यहां छह घंटे के प्रवास के दौरान कंबाइंड कमांडर कांफ्रेंस 2023 और भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से दिल्ली के बीच आज से शुरू हो रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे।


