थाना हनुमानगंज की बड़ी कार्रवाई, फरार चल रहे आरोपी इरशाद उर्फ बब्बा गिरफ्तार

भोपाल– भोपाल में अपराध जगत से एक बड़ी खबर,जहां अपराधियों को पकड़ने एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। कई थानों में घटना करके फरार चल रहे आरोपी इरशाद उर्फ बब्बा को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बता दें इरशाद को देसी कट्टा जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि 27 जनवरी की रात उत्पात मचाया था। जिसके बाद प्रशासन ने काज़ी कैम्प स्थित मकान भी गिराया था। जिसके बाद उसकी लोकेशन नागपुर में मिली थी। उल्लंघन का भी उसपर केस चल रहा था।
रजिस्टर्ड 36 मामले
आरोपी इरशाद उर्फ बब्बा पर अब तक 36 मामले रजिस्टर्ड है। जानकारी के अनुसार आरोपी अभी तक रूप बदलकर लोगों को धोखा देते घूम रहा था। जानकारी के अनुसार फिर से मुंबई भागने की फिराक में था। लेकिन पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में थाना हनुमानगंज के उपनिरीक्षक पवन सेन की टीम के प्रधान आरक्षक सुनील, प्रवीण, आरक्षक आकाश, आरक्षक राहुल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया।
Share This