शिवपुराण कथा का आज तीसरा दिन, आज कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा

शिवपुराण कथा का आज तीसरा दिन, आज कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा
शिवपुराण कथा का आज सोमवार को तीसरा दिन है। पं. प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले कथा सुनारहे। दो दिन से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है,
पंडाल बढ़ाए गए हैं। साथ ही, गर्मी से बचने के लिए श्रद्धालुओं पर पानी के फव्वारे छोड़े जा रहे हैं।

सोमवार से वीवीआईपी के आने का सिलसिला शुरू होगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत कई मंत्री कथा में शामिल होंगे। कथा में पं. मिश्रा कई प्रेरक प्रसंग सुना रहे हैं। खासकर बच्चों को संस्कार देने और मंदिर में भेजने की समझाइश दे रहे हैं। कथा सुनने के लिए मध्यप्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, बिहार, राजस्थान, छत्तीसगढ़ से भी श्रद्धालु आ रहे हैं।
रविवार को उम्मीद से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे थे, इसलिए सोमवार से व्यवस्था में परिवर्तन किया जाएगा। श्रद्धालुओं के बैठने के लिए बड़े डोम के आसपास ही पंडाल लगाए जा रहे हैं।