विदेश
इंडोनेशिया में ज्वालामुखी विस्फोट, आसमान में तीन किलोमीटर तक राख का गुबार

इंडोनेशिया के पश्चिमी भाग में रविवार को यह ज्वालामुखी फटा. ज्वालामुखी में हुआ विस्फोट इतना तगड़ा था कि आसमान में तीन किलोमीटर तक राख का गुबार फैल गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ज्वालामुखी में यह विस्फोट स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:54 बजे हुआ. सुमात्रा द्वीप पर स्थित माउंट मरापी (Mount Merapi) की राख को उसके शिखर से 3,000 मीटर ऊपर देखा गया.