बागसेवनिया पुलिस ने 03 अपहृत नाबालिग बच्चो को किया दस्तयाब
बागसेवनिया पुलिस ने 03 अपहृत नाबालिग बच्चो को किया दस्तयाबlथाना बागसेवनिया क्षेत्र अन्तर्गत सूचना प्राप्त हुई कि 03 नाबालिक बच्चे बागसेवनिया से अचानक कहीं गायब हो गये है उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए एवं घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन मे नाबालिग बच्चिय़ो की तलाश हेतु पृथक – पृथक टीम का गठन किया गया जिसके द्वारा अलग-अलग क्षेत्रो मे नाबालिग बच्चियो की तलाश हेतु टीम रवाना कर बच्चियो को दस्तयाब किया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
• घटना क्रमांक 1 – दिनांक 24.04.24 को सूचक उम्र 35 साल नि. कब्रिस्तान के पास पिपलिया पेदें खाँ भोपाल ने थाना उपस्थित आकर सूचना दिया की दिनाँक 22.04.24 को मेरी बेटी उम्र 15 साल घर से बिना बताये कहीँ चली गई है किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरी नाबालिग बेटी को बहला फुसला कर ले गया है जिसकी तलाश मैने आसपास मुहल्ले में की किंतु कोई पता नही चला रिपोर्ट पर अपराध क्र. 275/24 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
• घटना क्रमांक 2 -दिनांक 12.05.24 को सूचक उम्र 40 साल नि. पृथ्वीनाथ का किराये का मकान शीतला माता मंदिर के पास बागसेवनिया भोपाल थाना उपस्थित आकर सूचना दिया की दिनाँक 11.05.24 को मेरी बेटी उम्र 13 साल घर से बिना बताये कहीँ चली गई है किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरी नाबालिग बेटी को बहला फुसला कर ले गया है जिसकी तलाश मैने आसपास मुहल्ले में की किंतु कोई पता नही चला रिपोर्ट पर अपराध क्र. 312/24 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
• घटना क्रमांक 3 – दिनांक 12.05.24 को सूचक उम्र 36 सल नि. तालाब मोहल्ला नगर पालिका के पास उदयपुरा रायसेन ने थाना उपस्थित आकर सूचना दिया की दिनाँक 11.05.24 को मेरा बेटा उम्र 15 साल घर से बिना बताये कहीँ चला गई है किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरे नाबालिग बेटे को बहला फुसला कर ले गया है जिसकी तलाश मैने आसपास मुहल्ले में की किंतु कोई पता नही चला रिपोर्ट पर अपराध क्र. 313/24 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
कार्यवाही का विवरण-
दौराने विवेचना घटना स्थल का निरीक्षण किया गया घटना स्थल के आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरो का बारीकी से निरीक्षण किया गया एवं तलाश हेतु सिटी कंट्रोल रूम के जरिये समस्त थानो को एवं आसपास के जिलो मे प्रसारण कराया गया। शोसल मीडिया व्हाटस-एप, फेस बुक मे बच्चियो के फोटो तलाश हेतु अपलोड किये गए। पृथक- पृथक पुलिस टीम बनाकर मोहल्ले मे आसपास , रेल्वे स्टेशन , बस स्टैण्ड मे सघन तलाश कराई गई तथा ऑल इंडिया आर.पी.एफ एवं जी.आर.पी को नाबालिग बच्चियो के मुताविक हुलिया तलाश वास्ते मैसेज कराया गया । लगातार टीम द्वारा तलाश हेतु हर संभव प्रयास एवं समस्त सूचना तंत्रो के कारण एवं सीडीआर व मोबाईल टावर लोकेशन की मदद से नाबालिग बच्चिय़ो को पृथक- पृथक स्थलो से दस्तयाब किया गया ।
सराहनीय भूमिका-
निरी. अमित सोनी , उनि संजय दुबे , उनि कंचन राजपूत ,उनि सुरेश कुमार पाण्डेय , सउनि रिपुसूदन सिंह , सउनि सुषमा सिंह , प्रआर मुकेश पटेल प्रआर सर्वेश सिंह , आर कमलेश , आर राकेश भारद्वाज , आर. आकाश, आर दीपक आचार्य