ओरियन स्कूल मामले को लेकर NSUI ने जलाया पुतला,सातों ABVP के गुंडों पर हो FIR हो विकास, शाहपुरा थाना प्रभारी के खिलाफ होनी चाहिए जांच-

राजधानी भोपाल के ओरियन स्कूल में ABVP के कार्यकर्ताओं द्वारा स्कूल के डायरेक्टर और सेक्रेटरी के साथ मारपीट का विवाद अब आग पकड़ते दिख रहा है जिसको लेकर NSUI ने ABVP के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है । आपको बतादे की कल ही कलेक्टर भोपाल को एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे के नेतृत्व में एबीवीपी द्वारा चलाई जा रही जबरिया सदस्य्ता को रोकने की मांग की गई थी। वही आज जब ओरियन विद्यालय के संचालक पर हुई काउंटर एफआईआर के बाद भोपाल एनएसयूआई ने जिलाध्यक्ष अक्षय तोमर एवं बी.यू अध्यक्ष विकास ठाकुर के नेतृत्व में ABVP का पुतला दहन किया गया ।
जिलाध्यक्ष अक्षय तोमर ने बताया कि विद्यालय संचालक से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद मात्र 2 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोगो के ऊपर एफआईआर हुई थी परंतु मारपीट में 7 कार्यकर्ता थे। वही पुलिस द्वारा दोहरा रवैया अपनाया गया है और विद्यालय संचालक के ऊपर काउंटर केस किया गया है जो कि पूर्णतः रूप से गलत है।
विश्विद्यालय अध्यक्ष विकास ठाकुर ने बताया कि शाहपुरा थाना प्रभारी द्वारा गलत धाराओं पर केस दर्ज किया गया है । फ़र्ज़ी काउंटर एफआईआर जो विद्यालय संचालक पर हुई है इसकी जांच कमिश्नर भोपाल को स्वंय करनी चाहिए क्योंकि यदि पुलिस प्रशासन इस प्रकार का रवैया दिखाएगी तो ABVP के गुंडों का मनोबल और बढ़ेगा ।
एनएसयूआई इसके लिए चरणबद्ध आंदोलन के लिए पूरे प्रदेश में ABVP के खिलाफ प्रदर्शन करेगी। कार्यक्रम में देव अवस्थी,नीरज बरिवा,विनोद प्रजापति,अनिमेष गोंडली,सर्वेश,नितिन आदि एनएसयूआई के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
#NSUI


#ABVP