क्या अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव , उदय सुरंगे के उपर F.I.R कराएगे, 20 वर्ष का टीचिंग अनुभव प्राप्त नहीं,62 पूर्ण होने के बाद 65 का लाभ ले रहे ,और प्राध्यापकों के नाम का खुलासा जल्द, जो बाबू गिरी कर रहे

तकनीकी शिक्षा विभाग में पदस्थ अवर सचिव एम. र.धाकड़ कहने को तो प्राध्यापक है परंतु आजकल तकनीकी शिक्षा विभाग में अवर सचिव के पद पर काफी वर्षों से कार्य कर रहे हैं

आज जब मंत्रालय में मुलाकात की और कुछ मुद्दों को लेकर हमारे द्वारा उनसे सवाल किए गए तो उन्होंने बताया यह पद मेरे पास नहीं है

अभी यह सवाल उठता है कि जब इनके पास पद ही नहीं है तो क्यो वहा कुर्सी पर वहां बैठे हुए हैं क्यों जनता को बेवकूफ बना रहे हैं
हम आपको यह भी बता दें कि कुछ मामलों को लेकर हमने चर्चा की तो उनके द्वारा गोल-माल जवाब दिया गया
हम आपको यह भी बता दें कि शायद उनकी भी 62 से 65 वर्ष की राम कहानी चल रही है इसलिए हो सकता है शायद वह बोलने से कतरा रहे हो
हमारे द्वारा उनसे और मामलों को लेकर जब चर्चा की गई तो उनके द्वारा हमें बताया कि मैं कुछ नहीं जानता
जो भी बात करनी है राज्यपाल या अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव से बात करें कहीं ना कहीं श्रीवास्तव गोल-गोल जवाब देते नजर आए

*क्योंकि तलवार उनके गले पर भी टंगी हुई है क्या मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव क्या इन प्राध्यापकों को कॉलेज में पढ़ने का बोलेंगे या यूं ही बाबुओं की तरह काम करते नजर आएंगे जो काफी वर्षों से एक ही जगह टिके हुए* .
20 वर्ष का टीचिंग अनुभव प्राप्त किया ही नहीं और 65 वर्ष का लाभ लेने की तैयारी कर लिए
हम ऐसे और प्राध्यापकों के नाम आपको बताएंगे जो 62 वर्ष के बाद भी ऑफिस में कार्य कर रहे हैं या लाभ लेने वाले हैं
उनमें से एक नाम में आज आपको बताता हूं उदय सुरंगे वर्तमान में इनकी आयु 62 वर्ष हो चुकी है और यह 65 का लाभ ले रहे है

जबकि ईनके द्वारा 20 साल अनुभव प्राप्त नहीं किया है जिसकी शिकायत हमारे द्वारा की गई है
लेकिन धाकड़ साहब के पास ना तो कोई शिकायत ,आरटीआई, पहुंचती है ना ही कोई अपील पहुंचती.
अगर कोई शिकायत भी है तो यह उसकी शिकायत को गायब कर देते हैं अपर मुख्य सचिव तक पहुंचने नहीं देते अब देखना है
अपर मुख्य सचिव महोदय मनु श्रीवास्तव इस पर क्या संज्ञान लेंगे
नोट- चाय और प्रोटीन के डिब्बे का राज जल्द खोलेंगे 12 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद चाय पहुंची और किस-किस ने चाय पी और किसने कितना प्रोटीन खाया और कितने रुपए का बिल बना ₹9400
कौन-कौन है इस चाय पार्टी में शामिल इसका खुलासा जल्द करेंगे