डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ और चीन की सख्त प्रतिक्रिया के कारण वैश्विक बाजारों में मची भारी तबाही
डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ और चीन की सख्त प्रतिक्रिया के कारण वैश्विक बाजारों में मची भारी तबाही का है।

अमेरिका और चीन के बीच छिड़ी इस टैरिफ जंग ने दुनियाभर के शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट ला दी है। अमेरिकी बाजारों में Dow Futures 1000 अंक गिरा और Nasdaq 3% तक लुढ़का। एशियाई बाजारों में भी गहरी गिरावट देखी गई—जैसे जापान में ट्रेडिंग रोकनी पड़ी और GIFT Nifty में 900 अंकों की गिरावट आई। चीन ने अमेरिकी उत्पादों पर 34% टैरिफ लगाने, रेयर अर्थ मिनरल्स पर रोक, और कई अमेरिकी कंपनियों पर प्रतिबंधों की घोषणा की। ट्रंप ने इन कदमों पर तीखी प्रतिक्रिया दी और टैरिफ पर पीछे हटने से मना कर दिया। इससे तेल, सोना और चांदी की कीमतों में भी भारी गिरावट आई। वहीं, फेडरल रिजर्व पर भी ट्रंप ने दबाव डाला कि ब्याज दरें घटाई जाएं, लेकिन फेड चेयरमैन पॉवेल ने चेतावनी दी कि टैरिफ से महंगाई और मंदी बढ़ सकती है। इस कदम की दुनियाभर में आलोचना हो रही है, और अमेरिका में ट्रंप व एलन मस्क के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो चुके हैं।