नीलबड़ रातीबड़ रोड पर हाईस्पीड डंपर ने बाईक सवार को कुचला
दो की मौके पर मौत,युवती घायल
नीलबड़ रातीबड रोड पर हुआ दर्दनाक हादसा,,,
,,,हाईस्पीड डंपर ने बाईक सवार को कुचला ,,
,,,दो की मौके पर मौत,, युवती घायल,,,
भदभदा से नीलबड़ रातीबड की और जाने बाला रोड अब दर्दनाक हादसे के लिए पहचाना जाने लगा है आए दिन इस रोड दुर्घटना होती रहती है सोमवार को भी नीलबड़ से पहले छोटी बरखेड़ी पर अंधाधुंध गति से भाग रहे डंपर ने बाईक से जा रहे देवर भाभी को कुचल दिया जिसमे पुष्पा उम्र 42 वर्ष और धन सिंह उम्र 40 साल की मौके पर ही मौत हो गई साथ ही बाइक में बीच में बैठी प्रीति के पैर में चोट आई है जिसका इलाज हमीदिया अस्पताल में जारी है प्रत्यक्ष दर्शियो ने बताया की पुष्पा और धन सिंह देवर भाभी थे और धन सिंह भोपाल मेमोरियल अस्पताल में जाब करता था और अपनी भाभी के साथ प्रीति को स्कूल छोड़ने जा रहे थे हालाकि दुर्घटना के पीछे का कारण जो सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है जिसमे मृतक बाइक सवार नीलबड़ जाने के लिए जो आगे सड़क कट प्वाइंट बना है उस तरफ जा रहा था जिसमे उसको कुछ दूर रांग साइड से कट प्वाइंट तक जाना था और इसी दौरान नीलबड़ की तरफ से तेज गति से आ रहे डंपर ने इन बाइक सवार दंपती को रौंद दिया जिससे दोनो की मौके पर ही मौत हो गई हालाकि आसपास के लोगो ने चक्का जाम की कोशिश की लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर को जप्त किया और आक्रोशित लोगों को समझाकर शांत किया और आगे कारवाही शुरू की इधर मौके पर मृतक के बड़े भाई के बेटे विक्रम ने बताया की पुलिस ने कारवाही की बात कही है लेकिन इस रोड पर इस तरह का कोई पहला हादसा नही है

इस रोड पर जो क्रेशर के डंपर चलते है बो ओवर लोड तो होते ही साथ ही नो सीखिए युवक इन डंपरो को खाली सड़क देखकर अंधाधुंध डंपर दौड़ाते है और पुलिस मूक दर्शक बनी रहती है यही नही इस रोड पर सवारी ऑटो वाले भी नियम कायदे कानून को जेब में रखकर वाहन दौड़ाते है और भदभदा नाके के पास चेकिंग कर रही पुलिस इन पर नजर नहीं रख पाती और इस तरह हादसे होते रहते है हालाकि सिसिटिबी फुटेज में पूरी घटना कैद हो गई है
