फरार सट्टा संचालक को देवास से पकड़ा क्राइम ब्रांच भोपाल
फरार सट्टा संचालक को देवास से पकड़ा क्राइम ब्रांच ने
आरोपी फोन-पे के माध्यम से लेता है सट्टे की राशि ।
भोपाल के सट्टा आरोपी के जुड़े थे देवास के सट्टा संचालक से तार ।
ऑनलाइन ट्राजेक्शन के माध्यम से लेता है पैसे ।
जगदीश उर्फ मुकेश नायक निवासी देवास को क्राइम ब्रांच टीम ने दबोचा देवास से ।
अपराधों की रोकथाम एवं फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दिये गये दिशा निर्देश के पालन मे पुलिस आयुक्त क्राइम ब्रांच श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन एवं सहायक पुलिस आयुक्त अपराध के नेतृत्व मे क्राइम ब्रांच की विशेष द्वारा फरार सट्टा संचालक को देवास से गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त हुई हैं।
*घटना का विवरण-* थाना क्राइम ब्रांच पर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि हरीश चौक योग केन्द्र के पास कमला नगर भोपाल पर एक व्यक्ति सट्टा पर्ची व मोबाइल के माध्यम से सट्टा खिला रहा है, सूचना तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ व गवाहन मौके पर पहुच कर हुलिए के आरोपी अभिजीत सिंह राजपूत पिता रमेश चंद राजपूत उम्र 40 साल निवासी एच 87 गवर्मेंट क्वाटर कोटरा थाना कमला नगर भोपाल के पास से सट्टा पर्ची एवं नगदी 10605/- रूपये जप्त एवं एक मोबाइल फोन जप्त किया गया था एवं आरोपी के विरूद्ध धारा 4 क सट्टा एक्ट व धारा 109 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था ।
जिससे विस्तृत पूछताछ में उसने सट्टे का उतारा जगदीश उर्फ मुकेश नायक निवासी देवास को ऑनलाइन ट्राजेक्शन फोन पे के माध्यम से करना बताया था जिसकी तलाश में थाना क्राइम ब्रांच टीम द्वारा दिनाँक 13.04.2023 को फरार आरोपी मुकेश नायक पिता नंदकिशोर नायक उम्र 43 वर्ष निवासी 26 उज्जैन रोड देवास हॉल निवास इटावा थाना सिविल लाइन जिला देवास को देवास से पकड़ा । जिससे पूछताछ में उसने भोपाल से अभिजीत राजपूत से फोन-पे के माध्यम से सट्टा लेना बताया, जिसके मोबाइल फोन से जानकारी प्राप्त कर मामले की पड़ताल की जा रही है ।
*गिरफ़्तार आरोपी की जानकारी-*
क्र, नाम पता आरोपी , शैक्षणिक योग्यता, व्यवसाय
1- मुकेश नायक पिता नंदकिशोर नायक उम्र 43 वर्ष निवासी 26 उज्जैन रोड देवास, हाल निवास इटावा थाना सिविल लाइन जिला देवास, 11 वी, पान की गुमठी चलाता हैं ।