बैतूल में ELC चर्च की जमीन पर मॉल बनाने का मामला,ELC के सदस्य पहुंचे, बैतूल कलेक्टर अमन बीर सिंह के पासऔर बैतूल एसपी को ज्ञापन सोपा

बैतूल में ELC चर्च की जमीन पर मॉल बनाने का मामला, ELC के सदस्य पहुंचे बैतूल कलेक्टर अमन बीर सिंह बैस और बैतुल एसपी के पास, ज्ञापन सोपा, वह आपको बताते हैं कि चर्च को शासकीय जमीन लीज पर मिली हैं जिस पर चर्च शासक है और शासकिय जमीन को चर्च की जमीन बताकर बेचा नहीं जा सकता, चर्च के सदस्यों का आरोप है कि जो प्रमुख 12 पदाधिकारी हैं, उनमें से अध्यक्ष ( बिशप) सुरेंद्र कुमार सुक्का, उपाध्यक्ष (अर्च डिकॉन) अनिल मार्टिन, सेक्रेटरी बीएन सहाय और कोष्यधक्ष अशोक चौक व अन्य सदस्यों कि मिली भगत है जैसा सूत्र से जानकारी मिल रही है बैतूल में यह ईएलसी की जमीन शीट नंबर 12 प्लॉट नंबर 7/1 पर बनाया जा रहा है
इन 12 अधिकारियों के अलावा ईएलसी की जो जमीन पर काम करता है वही पता चलता है कि कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता है इन सब की मिलीभगत से इस पर मॉल बनाया जा रहा है पूर्व में हमारे द्वारा कोषाध्यक्ष अशोक चौकसे से बात की गई थी तो उसने बताया गया था कि 320000 रुपए जमा किए गए हैं अब यह सवाल उठता है कि 3200000 रुपए कमर्शियल देखे जाने के लिए कौन से विभाग में जमा किए गए हैं चोकसे जी को चाहिए कि इसमें 3200000 रुपए जमा किए हैं वह मीडिया के सामने प्रस्तुत करें। और कलेक्टर बैतूल को भी प्रस्तुत करें, TNCP और अन्य विभाग में 3200000 रुपए शासकीय लाभ जो जाम किए गए हैं उसका पूरा सबूत सामने प्रस्तुत करना चाहिए जिससे सच्चाई हर किसी के सामने आ सकता है अगर सही है तो डरने की क्या बात है हमारे सूत्रों से हमको जानकारी मिली। कलेक्टर और एसपी बैतूल इसकी जांच करें जिससे सच सामने आ सके
#बैतूल_में_ELC_शासकीय_जमीन_पर_मॉल _बनाने_का_मामला
#बैतूल_कलेक्टर



