ब्रेकिंग न्यूज़ राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पॉलिटेक्निक विभाग के नए प्रिंसिपल होंगे डॉ रविंद्र राणादा , आरके श्रीवास्तव पर गिरि गाज पेपर लीक मामले को लेकर

राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पॉलिटेक्निक विभाग में आरके श्रीवास्तव जो
की प्रिंसिपल थे उनको प्रिंसिपल पद से हटा दिया गया जो हमारे सूत्रों से जानकारी मिले

वही हम आपको बता दें कि तकनीकी शिक्षा विभाग की मंत्री और महाराज यशोधरा राजेश सिंधिया के द्वारा एक बड़ा कदम उठाया गया है काफी वर्षों से एक ही जगह पर पदस्थ थे आरके श्रीवास्तव और उनके द्वारा कई अनियमिताएं की जा रही थी जिसकी खबर vc और रजिस्टर और ऊपर मंत्री तक को थी
वहीं मंत्री के संज्ञान में जब आया तो vc और रजिस्टर को बोला गया कि इन्हें तत्काल हटाया जाए इसके बाद आरके श्रीवास्तव को तत्काल वहां से हटा दिया गया है
और वर्तमान के नए प्रिंसिपल होंगे डॉ रविंद्र राणादा वही हम आपको बता दें

कि इसमें एक बड़ा सवालिया उठना है कि आज दिनांक तक जो पेपर लीक मामला है उसे पर FIR नहीं हुई है और जो कॉपियां उक्त छात्र की हैं जिसमें उसकी फेल कर दिया गया है उसे मामले को लेकर भी उसे छात्र का भविष्य अंधकार में हो गया है
यह एक बड़ा मामला है गंभीर मामला है इसको संज्ञान में लेना चाहिए और FIR तुरंत करना चाहिए .
Note-
एक बात और बताना चाहूंगा यहां पर मैं की आरके श्रीवास्तव जो की प्रिंसिपल है उनके द्वारा वर्ष 2013 में 8 वैदिक्षण समझ में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के द्वारा अपनी पीएचडी डिग्री लिए जो पीएचडी डिग्री विवादों में है जो हमारे सूत्रों से खबर मिली है वही हम आपको यह भी बताना चाहेंगे कि उनके द्वारा ऑफिस में रहते हुए आरके श्रीवास्तव ने PHD करी है नियम अनुसार पीएचडी करने वाले सरकारी आदमी को पहले छुट्टी लेनी पड़ती है उसी के बाद वह पीएचडी कर सकता है परंतु यहां पर आरके श्रीवास्तव के द्वारा नौकरी में रहते हुए एक ही समय पर पीएचडी भी करी और प्रिंसिपल पद भी धारण किया जो हमें सूत्रों से जानकारी मिली है जांच का विषय है और माननीय राष्ट्रपति महोदय से उनके द्वारा पीएचडी की ?
गुडलक मीडिया की खबरों का असर आप देख ही सकते हैं कि किस प्रकार से आरके श्रीवास्तव प्रिंसिपल पद से हटा दिया गया है
