मजदूर की किस्मत चमकी ,ब्रिटिश कालीन चांदी के सिक्के मिले खुदाई में, दमोह(म.प्र)

मजदूर की किस्मत चमकी दमोह में खुदाई के दौरान ब्रिटिश कालीन चांदी के सिक्के मिले कुल संख्या 240
चलिए क्या है पूरा मामला हम आपको बताते हैं दमोह के असाटी वार्ड में एक मकान में पिलर खुदाई के दौरान मजदूर हल्ले अहिरवार को खुदाई के दौरान घड़े में ब्रिटिश कालीन चांदी के 240 सिक्के मिले, जिसे मजदूर खुश हो गया मजदूर मकान मालिक खूब लाल उपाध्याय को बिना बताए इन सिक्कों को अपने घर ले गया लेकिन पकड़े जाने के डर से दूसरे दिन बुधवार को सिक्कों को लेकर कोतवाली पहुंचा और पुलिस के सुपुर्द कर दिया जहां पर मकान बन रहा है

वहां पर एक प्राचीन शिव मंदिर भी मौजूद है उसी के बाजू से एक 100 साल पुरानी थी जरूर रखी है उपाध्याय के मुताबिक उनकी पुश्तैनी जगह है उनके दादा परदादा माल गुजारते सिक्के उन्हें वापस दिए जाएं टीआई विदेशी राजपूत का कहना है कि सिक्के ब्रिटिश कालीन शुद्ध चांदी के हैं सिक्कों में रानी विक्टोरिया बनी हुई कई सिक्के वर्ष 1887 वा 1905 के हैं जांच जारी है