बिट्ठन मार्केट फूड फेस्टिवल के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई
बिट्ठन मार्केट फूड फेस्टिवल के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई
गौरव दिवस के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों में 31 मई शाम 6.30 बजे बिट्ठन मार्केट मैदान में फूड फेस्टिवल के सफल संचालन के लिए कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है।
जारी आदेश अनुसार श्रीमती माया अवस्थी अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, सुश्री अंकिता त्रिपाठी डिप्टी कलेक्टर, जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी सुश्री मीना मानेकर, खाद्य एवं औषधि प्रशासन श्री देवेन्द्र दुबे को संपूर्ण कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है।
इसी प्रकार पुलिस उपायुक्त जोन-1, कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक समुचित व्यवस्थाएं, पुलिस उपायुक्त यातायात कार्यक्रम स्थल एवं आवागमन के मार्गों पर यातायात व्यवस्था का सुचारू रूप से संचालन एवं पार्किंग व्यवस्था, सुश्री टीना यादव अपर आयुक्त नगर निगम कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई एवं अग्निशमन वाहनों फायर बिग्रेड की तैनात, पेयजल व्यवस्था चलित शौचालय एवं फायर सेफ्टी व्यवस्था, श्री क्षितिज शर्मा एसडीएम कोलार वृत्त, श्री मनीष शर्मा तहसीलदार कार्यक्रम के समन्वय अधिकारी एवं सहायक समन्वय अधिकारी, मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर आकस्मिक चिकित्सा के लिए डॉक्टरों के दल की ड्यूटी मय पैरामेडीकल स्टॉफ के साथ एवं 108 एम्बुलेंस की व्यवस्था करेंगे।
अधीक्षण यंत्री शहरी क्षेत्र मध्यप्रदेश मध्यक्षेत्र वितरण कंपनी लिमिटेड कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त एवं निरंतर विद्युत प्रवाह बना रहे तथा वैकल्पिक व्यवस्था के लिए जनरेटर की व्यवस्था एवं पर्याप्त व्यवस्था, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग संभाग नया संभाग कार्यक्रम स्थल के मार्गों पर बैरिकेटिंग की व्यवस्था, श्री आरपी गुप्ता कार्यपालन यंत्री राजधानी परियोजना बिट्ठन मार्किट मैदान कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक समुचित व्यवस्थाएं, श्री एनएस परमार प्रभारी तहसीलदार कोलार वृत्त मुख्य प्रवेशद्धार के लिए ड्यूटी लगाई गई हैं।