अंचल के सरपंचों का बोरी महाविद्यालय के विकास में सकारात्मक पहल

शासकीय नवीन महाविद्यालय बोरी में आसपास के पंचायत के सदस्यों के बैठक का आयो
जन महाविद्यालय सभागार में प्राचार्य डॉ कमर तलत की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें बोरी, दनिया, फूंडा, डोमा, नवागांव, पुर्दा, टेकापार, लिटिया के सरपंच एवं भूतपूर्व विद्यार्थी सम्मिलित हुए। प्राचार्य ने सभी का स्वागत एवं महाविद्यालय की उपलब्धियों पर चर्चा के पश्चत महाविद्यालय के विकास में सरपंचो एव भूतपूव विद्यार्थियों से जानकारी चाही I उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा महाविद्यालय का परिभ्रमण किया गया। तत्पश्चत वर्त्तमान सामान्य समस्याओ यथा भवन के आस-पास गढ़ों की भराई, महाविद्यालय के मैनगेट, वाटर कूलर, कंप्यूटर की व्यवस्था, भवन के बाहर विद्दयुत लाइट की व्यवस्था, कच्चे मैन रोड का मरमत, सयकिल स्टैंड के निराकरण सरपंच स्तर पर किये जाने की स्वीकृति दी गई साथ ही बड़ी समस्या यथा अतिरिक्त कमरे का निर्माण , बाउंड्री वाल , वर्तमान भवन में सिपेच की समस्या के निराकरण हेतु विधायक, मंत्री, अधिकारी स्तर पर सामूहिक प्रयास में अपना योगदान कर शीघ्र निराकरण करने की स्वीकृति दी गई।
बैठक में सरपंच श्री नवनीत देशमुख बोरी पंचायत ,रेवती पूनम दिल्लीवार फूंडा पंचायत, गौरव कुमार मढिया डोमा पंचायत, शेखर साहू पुर्दा पंचायत, महेंद्र निषाद टेकापार पंचायत, लिटिया पंचायत एवं भूतपूर्व विद्यार्थी संघ के ताम्रकार, गोपेन्द्र सिंह राजपूत उपस्थित थे I कार्यक्रम का संचालन डॉ. शर्मा, मोहित कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन कुर्रे सर ने किया
