मध्य प्रदेश
मुरैना के शासकीय कॉलेज बानमोर में परीक्षार्थी इस तरह से नकल को अंजाम दे रहे,जेयू की फाइनल ईयर की परीक्षा

जेयू की फाइनल ईयर के परीक्षा में मुरैना के शासकीय कॉलेज बानमोर में परीक्षार्थी इस तरह से नकल को अंजाम दे रहे हैं। सीरीज रखी हुई है,

जिसमें से टीप कर तसल्ली से प्रश्न हल कर रहे। पीछे दो छात्राएं एक सीरिज में से नकल कर रहीं।

यह वही सेंटर है जहां 8 अप्रैल को हुए पहले पेपर में जेयू के कुलपति सहित उड़नदस्ता प्रभारी निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्हें धूप में लगे तपते टेंट में भंडारे की तरह परीक्षा होते मिली थीं। फिर भी सिटिंग व्यवस्था अभी तक नहीं सुधारी गई है।