250 नग कंप्यूटर RGPV फिर खरीदने वाला है एक बार फिर शिवम एसोसिएट्स से कंप्यूटर खरीद रहा जब से आरजीपीवी यूनिवर्सिटी बनी है तब से शिव वाधवा वहां का कंप्यूटर सप्लायर

ABVP के छात्र धरना स्थल पर ही सो गए और वापस सुबह उठकर फिर से आंदोलन की तैयारी में जुड़ गए जैसा फोटो में देख सकते हैं
हमारे सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार एक बैंक के द्वारा थाना हबीबगंज में आवेदन दिया है शायद FIRभी हुई है जिसके बाद थाना हबीबगंज पुलिस आरजीपीवी पहुंची थी
वह कौन सा बैंक है जिसने शिकायत की है वह क्या मामला है और भी खुलासे हम जल्द करेंगे


गुडलक मीडिया ने जब बैंक तलाशा और बैंक मैनेजर से बात करी तो बैंक मैनेजर ने कहा मे अभी भी बोलने में सक्षम नहीं हू,कह रहे थे कॉन्फिडेंशियल है
इसका मतलब बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है
और भी खुलासे हम जल्द जो हमारे सूत्रों से जानकारी मिल रही है
*तब तक गुडलक मीडिया पर बने रहे
अरे एक बात तो छूट गई इसको भी पड़े
250 नग कंप्यूटर विश्वविद्यालय फिर खरीद रहा है
ऑर्डर हो चुके हैं कुछ दिनों में कंप्यूटर पहुंच जाएंगे
क्या जांच कमेटी को विश्वविद्यालय प्रशासन ने या जांच में जांच कमेटी के द्वारा इन आदेशों को देखा गया है
या मामले को रफा दफा कर दिया गया है
*250 कंप्यूटर यानी की 13-14 करोड रुपए और उसमें कमीशन आप समझ सकते हैं
क्या जांच कमेटी इस पर भी जांच करेगी