ब्लैक स्पॅाट एवं हाॅट स्पाॅट पर दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु संबंधित एजेन्सी से समन्वय कर सुधार कार्य के निर्देश दिए पुलिस आयुक्त

सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा
नगरीय यातायात पुलिस द्वारा दिनांक-18.04.2023 को नवीन पुलिस कन्ट्रोल रूम में समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) श्री अनुराग शर्मा एवं श्रीमती मृगाखी डेका, पुलिस उपायुक्त यातायात भोपाल उपस्थित रहें।
बैठक में पुलिस आयुक्त श्री मिश्र ने यातायात में पदस्थ अधिकारियों द्वारा की जाने वाली प्रवर्तन कार्यवाही की समीक्षा कर ब्लैक स्पॅाट एवं हाॅट स्पाॅट पर दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु संबंधित एजेन्सी से समन्वय कर सुधार कार्य के लिए निर्देशित किया।
पुलिस आयुक्त श्री मिश्र द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि यातायात पुलिस आमजनता के समक्ष पुलिस का प्रथम चेहरा होती है, पुलिस का टर्न-आऊट एवं व्यवहार सभ्य हो तथा यातायात का सुगम संचालन करना हमारी प्राथमिकता होना चाहिए । यातायात चेकिंग एवं चालानी कार्रवाई के दौरान हमेशा बाॅडी वार्न कैमरा धारण करें।
शहर में हो रही दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना का वास्तविक कारण पता कर उसके सुधार हेतु कार्य किया जाये । यातायात पुलिस द्वारा चालाई जा रही ‘‘यातायात मित्र योजना’’ में अधिकाधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करें तथा यातायात जागरूकता हेतु स्कूल/कालेजों में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये ।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) द्वारा पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को आमजन से उचित व्यवहार रखना, यातायात में उपलब्ध आधुनिक उपकरण अधिक प्रयोग करना एवं सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को यातायात चैंकिग के दौरान व्यवस्थित स्टाॅपर आदि का उपयोग कर सुरक्षित चैंकिग कार्यवाही करने की निर्देश दिये गये।