2500रू रजिस्ट्रेशन के लिए लेते हुए पकड़ा लोकायुक्त ने, छात्र से यह रिश्वत उसकी इंटर्नशिप के रजिस्ट्रेशन के लिए मांगे थे

आयुर्वेदिक तथा यूनानी चिकित्सा पद्धति एवम प्राकृतिक चिकित्सा बोर्ड भोपाल
लोकायुक्त पुलिस के द्वारा आज दिनांक ५_७_२०२३ को मध्य प्रदेश आयुर्वेदिक तथा यूनानी चिकित्सा पद्धति एवम प्राकृतिक चिकित्सा बोर्ड भोपाल के कार्यालय में कार्यवाही करते हुए अस्थाई पंजीयन करने वाले अधिकारी सहायक ग्रेड २ चंदन रामसनेही तिवारी पिता हीराराम रामसनेही तिवारी उम्र ४९ वर्ष सहायक ग्रेड २ को आवेदक छात्र लक्ष्मण सिंह लोधी से २५०० रू रजिस्ट्रेशन के लिए लेते हुए पकड़ा है।आरोपी ने छात्र से यह रिश्वत उसकी इंटर्नशिप के रजिस्ट्रेशन के लिए मांगे थे ।छात्र लक्ष्मण सिंह वीना वादिनि आयुर्वेदिक कॉलेज कोलार रोड भोपाल से बीएएमएस की पढ़ाई कर रहा ही,चार वर्षो की पढ़ाई के बाद एक साल की इंटर्नशिप के लिए इस कार्यालय से रजिस्ट्रेशन किया जाता है
।मुख्य आरोपी चंदन तिवारी के अतिरिक्त गोपाल पिता नंदलाल राहुल उम्र ३५ साल भृत्य भी प्रकरण में आरोपी ही उन्होंने आवेदक को लक्ष्मण सिंह लोधी से बात कर तत्काल रजिस्ट्रेशन कराने के लिए २५०० रुपए देने के लिया कहा था।आवेदक लक्ष्मण सिंह लोधी एवम भूपेंद्र त्रिपाठी ने दिनांक ४_७_२३ को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त श्री मनु व्यास को आरोपियों के संबंध में शिकायत की थी।जिस पर उनके निर्देशन में निरीक्षक रजनी तिवारी,निरीक्षक नीलम पटवा,निरीक्षक विकास पटेल एवम अन्य ने कार्यवाही करते हुए आरोपी के कार्यालय कक्ष में रिश्वत प्राप्त करते हुए पकड़ा। आरोपी चंदन तिवारी एवम गोपाल राहुल के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है।