ब्रेकिंग RGPV मैं हुए FD घोटाले मैं फरार आरोपी मयंक कुमार को गिरफ्तार किया

ब्रेकिंग RGPV मैं हुए FD घोटाले मैं फरार आरोपी मयंक कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है

वही हम आपको बता देंगे काफी दिनों से पुलिस के द्वारा -5 आरोपियों की तलाश की जा रही थी
जिसके बाद पुलिस के द्वारा कल एक आरोपी जो की मयंक कुमार है उनको गिरफ्तार किया गया
हम आपको बता दें कि हमारे सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है उसमें पता चल रहा है
कि इनको अहमदाबाद और गुजरात के आसपास से गिरफ्तार किया गया अब पुलिस मयंक कुमार से पूछताछ करेगी
मयंक कुमार की गिरफ्तारी को लेकर हमने उच्च अधिकारियों से बात करी तो इसकी पुष्टि की गई है
मयंक कुमार की गिरफ्तारी के बाद सभी राज अब जल्दी खुल जाएंगे.
क्यों उदय सुरंगे को अभी तक यहां पर बिठाकर रखा हुआ है जबकि इनका सिर्फ 1 साल के लिए रखा था परंतु अभी तक यहां बिठा के रखा हुआ है उदय सारंगे को कब यहां से हटाएंगे ,कहीं ना कहीं उनकी भी संलिप्त है