जबलपुर में आज पहली कैबिनेट बैठक, कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में आज बुधवार को शाम 5 बजे जबलपुर में पहली कैबिनेट बुलाई गई है।इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इस बैठक में सभी कैबिनेट और राज्य मंत्रियों को शामिल होने के लिए कहा गया है। नए साल में सीएम यादव के एक दिन के जबलपुर दौरे और पहली कैबिनेट बैठक के कई प्रशासनिक और राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं, चुंकी पिछली कमलनाथ सरकार ने भी पहली कैबिनेट बैठक जबलपुर में ही की थी।
कमलनाथ ने भी जबलपुर में की थी पहली कैबिनेट बैठक
दरअसल, 2018 में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी पहली कैबिनेट बैठक जबलपुर में की थी और इस बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर भी लगाई गई थी और अब भारतीय जनता पार्टी की मोहन सरकार भी जबलपुर में पहली कैबिनेट बैठक करने जा रही है, ऐसे में इसे लोकसभा चुनाव और कई मायनों में बेहद खास माना जा है। खबर है कि वीरांगना रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती वर्ष को समर्पित जबलपुर की इस कैबिनेट बैठक के माध्यम से बीजेपी मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव अभियान का श्रीगणेश करने की तैयारी में है।वही जबलपुर से चार बार के सांसद और अब मोहन यादव मंत्रिमंडल में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के प्रयासों से ही यह कैबिनेट बैठक महाकौशल में होने जा रही है।