सर्व विश्वकर्मा समाज समिति के द्वारा एसपी विदिशा दीपक कुमार शुक्ला और जिले के अधिकारियों का हृदय से आभार व्यक्त किया

एसपी विदिशा श्री दीपक कुमार शुक्ला, टी आई श्री मनोज दुबे, सब इंस्पेक्टर श्री रणवीर सिंह एवं टीम का हृदय से आभार जिन्होंने समाज की बेटी अमृता विश्वकर्मा को खोजने में सहयोग प्रदान किया।

गंजबासौदा में विगत दिनों श्री रामस्वरूप विश्वकर्मा जी की धर्मपत्नी राम सखी विश्वकर्मा के साथ राजपूत समाज के लोगों के द्वारा की गई मारपीट के संबंध में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किए जाने पर भी एसपी महोदय से चर्चा की गई। एसपी महोदय में टीआई को फोन लगाकर तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
और आज उन पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। विदिशा के आसपास के क्षेत्र में यह एक अच्छा मैसेज गया कि विश्वकर्मा समाज जिले में एकजुट है।
वनवासा के पीड़ित परिवार से बात हुई। कल पुलिस बल के साथ अपने पैतृक गांव पहुंचेंगे। घटना के बाद से पीड़ित परिवार विदिशा में ही अपने रिश्तेदार के यहां रह रहे थे डर के कारण गांव नहीं जा पा रहे थे क्योंकि गांव राजपूत बाहुल्य क्षेत्र है जहां घटना की पुनः आशंका थी। लेकिन कल की एसपी साहब के साथ मीटिंग के बाद रात्रि में ही एसपी साहब के निर्देश पर उन पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। विदिशा के आसपास के क्षेत्र में यह एक अच्छा मैसेज गया कि विश्वकर्मा समाज जिले में एकजुट है। विश्वकर्मा एकता जिंदाबाद।
