शनिवार छुट्टी के दिन बैक डेट मे मंडी समिति कर्मचारियों की तबादला सूची, लेनदेन करके जारी की जा रही

मुख्यालय में तबादला करने के लिए लगी लाइन
शनिवार छुट्टी के दिन बैक डेट मे मंडी समिति कर्मचारियों की तबादला सूची, लेनदेन करके जारी की जा रही सूत्र , वही मुख्यालय में तबादला करवांने के लिए लगी लाइन
चलिए हम आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला
मध्य प्रदेश शासन की नीति अनुसार कर्मचारियों के स्थानांतरण 31 जुलाई के पूर्व किया जाना चाहिए
जिससे कर्मचारी अपने बच्चों को एडमिशन पढ़ाई लिखाई हेतु अपने पदस्थ मुख्यालय पर रहकर बच्चों की पढ़ाई करा सके,
परंतु यहां पर देखने वाली बात यह है कि 31 जुलाई निकल जाने के बाद आज शनिवार के दिन भी तबादला किया जा रहे थे
जब मीडिया की टीम ऑफिस पहुंची तो स्थापना विभाग में बैठे अवधेश नायक पुरानी डेट में सूची बनाते हुए नजर आया.

जो हमने वहां पर देखा कि कुछ कर्मचारी अपने ट्रांसफर क करने के लिए किसान भवन की स्थापना शाखा में उपस्थित थे और कुछ नीचे अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे थे.
यहां पर हम आपको एक बात और बताना चाहेंगे कि अवधेश नायक पूर्व में स्थापना और स्टोर विभाग में रह चुके हैं और उनके द्वारा वहां पर काफी घोटाले किए गए .
जिसकै बाद उन्हें स्थापना शाखा और स्टोर शाखा से सेवा से पृथक कर दिया गया था
हमारे सूत्रों से जो जानकारी मिली है कि उनकी एक नोट शीट में यह भी लिखा है कि इनको इस पद पर दोबारा वापस नहीं पदस्थ किया जाना चाहिए.
परंतु अब आप समझ ही सकते हैं कि किस प्रकार से अपने आकाओ की दम पर स्थापना विभाग में दोबारा पदस्थ हो गए हैं और शनिवार के दिन लोगों के तबादले कर रहे हैं यह देखिए वह आदेश जिसमें अवधेश नायक को दोबारा स्थापना विभाग में पदस्थ किया.

पुरानी डेट में कुछ लेनदेन करके .
अब देखना यह है कि विभाग के मंत्री एंदल सिंह कंसाना और ps मोहम्मद सुलेमान और MD श्रीमन शुक्ला क्या कार्यवाही करते हैं
क्या यह सारी बातें MD श्रीमन शुक्ला के संज्ञान में है जांच का विषय है

वह एक कहावत आपने सुनी होगी जब सैंया ही कोतवाल तो फिर काहे का डर तबादला सूची पुरानी डेट में जारी