पुरानी पेंशन मिलेगी धीरज रखिए धैर्य रखिए सक्रिय रहे आंदोलन सी ए पी एफ पुरानी पेंशन का मिलेगा लाभ ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित
भोपाल- बुरहानपुर जब हमने कहा था पुरानी पेंशन मिलेगी धीरज रखिए धैर्य रखिए सक्रिय रहे आंदोलन कीजिए सतत नेशनल मूवमेंट ऑफ ऑल पेंशन स्कीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय विजय बंधु जी प्रदेश अध्यक्ष परमानंद लहरिया जी प्रांतीय संयोजक ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित जिला अध्यक्ष अनिल बाविस्कर संयोजक ब्रिजेश राठौर और हमारे संयुक्त मोर्चे के साथी ठाकुर संजय सिंह गहलोत डॉ अशफाक खान सैयद शहजाद अली अनिल सत्तो नई मोर रहमान धर्मेंद्र चौक से अरविंद सिंह ठाकुर राजेश साल्वे राजेश पाटील सतीश दामोदर योगेश भाई सदानंद भाई भानुदास भाई संतोष निंभोर महिला वेंकी जिला अध्यक्ष प्रमिला साग्रेजी कल्पना पवार जी ठाकुर हेमंत सिंह और हमारे स्वास्थ्य की महिला साथी सीमा डेविड और उनकी टीम सभी ने नेशनल मूवमेंट ऑफ ओल्ड पेंशन स्कीम भारत का साथ दिया संघर्ष में अपना योगदान दिया और अपने हजारों लाखों अनगिनत कर्मचारी अधिकारी कर्मचारी बंधुओ ने हमारे साथ तन मन धन के साथ खड़े रहे आज यह उसी का नतीजा है अभी सीआरपीएफ को मिलेगी पुरानी पेंशन आने वाले समय में हम कर्मचारियों अधिकारियों को भी मिलेगी बस आप साथ देते जो सहयोग करते जाओ लेकिन अभी भी बहुत साथी दूर से हाथ सीखने का काम करते मतलब पारस जैसा व्यवहार करते ऐसा नहीं करना ईमानदारी से संगठन का साथ दीजिए उसमें शामिल हो जाइए तो निश्चित तौर पर आने वाले समय में सभी का बुढ़ापे का साथ पुरानी पेंशन मिलेगी हमारा साथ दोगे तो बुढ़ापे में रोना नहीं पड़ेगा इसलिए ईमानदारी से साथ दो हमें आपका पैसा देना कुछ नहीं चाहिए केवल साथ चाहिए अगर कोई आंदोलन करता है ज्ञापन देता है तो साथ में आकर खड़े रहिए बुरहानपुर में होने के बावजूद आते नहीं है तो यह सबसे बड़े पराजित योद्धा की भांति कहलाओगे आप इसलिए साथियों सक्रिय होकर साथ दीजिए आपका साथी आपका भाई ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित प्रांतीय संयोजक नेशनल मूवमेंट ऑफ ओल्ड पेंशन स्कीम भोपाल भारत*