अपराध

सहायक मानचित्रकार,BDAभोपाल  शहाबुद्दीन सिद्धिकी, को , 10,000 की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने ट्रैप किया

महानिदेशक लोकायुक्त श्री योगेश देशमुख के द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश पर लोकायुक्त कार्यालय भोपाल संभाग की कार्यवाही :

शिकायतकर्ता द्वारा द्वारा अपने मकान का नामांतरण के लिए BDA मेँ आवेदन 3-4 माह पूर्व दिया गया था। नामांतरण करने हेतु निर्धारित फीस के अतिरिक्त रू 10000/ की रिश्वत की मांग करने की शिकायत का सत्यापन किया गया। सत्यापन उपरांत सफल ट्रैप कार्यवाही आज दिनांक 13.06.2025 को की गई है।
ट्रेप करता: श्री आर के सिंह, उप पुलिस अधीक्षक
ट्रेप दल सदस्य- बी एम द्विवेदी, उप पुलिस अधीक्षक  
एवं प्रआर यशवंत सिंह ठाकुर, आर चैतन्य प्रताप सिंह, आर मनमोहन शाहू , चालक अमित विश्वकर्मा, मनीष भट्ट, प्र आर मुकेश पटेल


आवेदक का नाम-घनश्याम राठौर पिता का नाम- भगीरथ राठौर  निवासी- बेरसिया  रोड भोपाल
आरोपी नाम – शहाबुद्दीन सिद्धिकी, पिता सल्लाउद्दीन, सहायक मानचित्रकार, भोपाल विकास प्राधिकरण भोपाल
रिश्वत राशि- 10000/ रुपए
घटना स्थल- भोपाल विकास प्राधिकरण, भोपाल कार्यालय।

Vijay Vishwakarma

Vijay Vishwakarma is a respected journalist based in Bhopal, who reports for Goodluck Media News. He is known for his exceptional reporting skills and extensive knowledge of the region. With a keen eye for detail and a passion for uncovering the truth, he has earned a reputation as a reliable and trustworthy source of news.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button