बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल में 50 वर्षों के बाद अत्याधुनिक मशीन से मुद्रण कार्य प्रारंभ

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल को नैक द्वारा ए ग्रेड की उपलब्धि प्राप्त होने के पश्चात एक और नया अध्याय जुड़ा जिसमें वर्तमान कुलगुरु प्रोफेसर सुरेश कुमार जैन जी के

नेतृत्व एवं प्रेरणा से विश्वविद्यालय के मुद्रणालय में लगभग 50 वर्षों के पश्चात अत्याधुनिक ऑफसेट मशीन की स्थापना की गई , इसका उद्घाटन आज कुलगुरु जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री सुनील नायक सहायक कुलसचिव एवं मुद्रणालय प्रभारी प्रोफेसर पवन मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित रहे।मुद्रणालय के प्रभारी प्रो. पवन मिश्रा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मुद्रणालय में अभी तक

50वर्ष पुरानी मशीनों से ही विश्वविद्यालय के विभिन्न कार्यों को संपन्न किया जा रहा था,जिसमें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। कुलगुरु जी के प्रयास से अब मुद्रणालय में और भी कई कार्य संपन्न किये जा सकेंगे जिससे विश्वविद्यालय की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा।