मुख्यमंत्री निवास में ‘‘ भारत का समय -पृथ्वी का समय विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का लोकापर्ण एवं युवा संवाद कार्यक्रम’’ का आयोजन किया जा रहा है।परिवर्तित मार्ग रहेगा

दिनांक-01.09.2025 कों मुख्यमंत्री निवास में ‘‘ भारत का समय -पृथ्वी का समय विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का लोकापर्ण एवं युवा संवाद कार्यक्रम’’ का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री महोदय की उपस्थिति में मंत्रीगण, विशिष्ट अतिथिगण एवं विभिन्न महाविद्यालयांे से छात्र-छात्राएँ सम्मिलित होगें।
भारत का समय -पृथ्वी का समय दो पहिया रैली व्यवस्थाः- कार्यक्रम के उपलक्ष्य में शौर्य स्मारक से दो-पहिया वाहन रैली का आयोजन किया जा रहा है जो शौर्य स्मारक से प्रारम्भ होकर ठण्डी सडक से 1250 अस्पताल चैराहा, तरूण पुष्कर तिराहा, अपेक्स बैंक तिराहा, रोशनपुरा चौराहा, बाणगंगा चैराहा, पाॅलीटेक्निक चैराहा होकर आकाशवाणी चौराहा पहुचेगी। सभी बाईक पुराना श्यामला हिल्स थाने पर खडे कर पैदल सीएम निवास जावेगें।
पार्किग व्यवस्थाः- 1.कार्यक्रम मे सम्मिलित होने वाले चार पहिया वाहनों की पार्किंग भारत भवन के सामने पार्किग परिसर से होगी।
2.छात्र-छात्राओं को लेकर आने वाली बसें छात्रों को सीएम निवास गेट पर उतारने के बाद बोट-क्लब पर पार्क होगी।
डायवर्सन व्यवस्थाः- कार्यक्रम में दौरान अन्य वाहन प्रातः-09ः30 बजे से पालीटेक्निक चैराहा से आकाशवाणी चौराहा, स्काॅउट गाइड तिराहा, पालीटेक्निक चौराहा, जनजातीय संगृहालय, आकाशवाणी चौराहा, किलोलपार्क चैराहा, मुख्यमंत्री निवास, बी-9, आकाशवाणी चौराहा की ओर परिवर्तित मार्ग से चलाये जायेगें। केवल कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहन ही कार्यक्रम स्थल की ओर आ सकेंगें।
परिवर्तित मार्गः-
1. आकाशवाणी चौराहा होकर पाॅलिटेक्निक चौराहा से आवागमन करने वाले वाहन जनजातीय सगृहांलय से स्काउट गाइड तिराहा स्मार्ट पार्क,भारत माता चैराहा स्मार्ट रोड होकर आ-जा सकेंगे।
2. रैली के समापन उपरांत स्काउट गाइड से पाॅलीटेक्निक चौराहा होकर भी आवागमन कर सकेगें।
3. पाॅलीटेक्निक चैराहा से रोषनपुरा चौराहा,व्हीआईपी रोड की ओर आवागमन संचालित रहेगा।
नगरीय पुलिस भोपाल का आम जनता से अनुरोध है कि यातायात नियमों का पालन करे, तथा यातायात व्यवस्था में सहयोग प्रदान करें । किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें।
नगरीय यातायात पुलिस भोपाल