शासकीय कला एवं वाणिज्य (नवीन)महाविद्यालय भोपाल मैं आज M.A. इंग्लिश का पेपर सुबह 7:30 की जगह 8:30 बजे शुरू हुआ छात्र-छात्राएं होते रहे परेशान, जिम्मेदार कौन

भोपाल -शासकीय कला एवं वाणिज्य (नवीन)महाविद्यालय भोपाल में आज एमए इंग्लिश का पेपर सुबह 7:30 के बदले 8:30 बजे हुआ प्रारंभ!
छात्र-छात्राएं होते रहे परेशान. जिम्मेदार कौन ?
सूत्रों के अनुसार….
शासकीय कला एवं वाणिज्य नवीन कालेज में आज अंग्रेजी का पेपर जो सुबह 7:30 बजे शुरू होने वाला था वह 8:30 बजे शुरू हुआ ।
छात्र-छात्राएं एमए इंग्लिश के पेपर के लिए परेशान हो रहे। लेकिन परीक्षा पूर्व तैयारी नही होने से केन्द्र अधीक्षक पल्ला झाड़ नही सकते।उनका कार्य था एक दिन पूर्व चेक करना। पेपर आया 8:30 बजे से।
जब सूत्रों से इस मामले को लेकर बात की गई तो उन्होंने बताया कि हम परीक्षा कक्ष/ हाल में बैठे रहे लेकिन 1 घंटे विलम्ब अर्थात 8:30 बजे से परीक्षा दे सके।
सूत्रों ने बताया कि परीक्षा कक्ष में बताया गया कि अभी पेपर ही नही आया था। 8:30 बजे के आसपास शुरू किया है और उसे 12:30 बजे खत्म हुआ है वही हमारे द्वारा जब नवीन कॉलेज की प्रिंसिपल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पेपर तो सुबह 7:30 बजे ही शुरू हो गया था तो परीक्षा 12.30 तक क्यों कराया गया?
कार्यवाही क्यों नहीं की गई केन्द्र अधीक्षक पर?
प्राचार्य होता है सुपरिटेंडेंट है । बरकतुल्ला विश्वविद्यालय से कब पेपर आया जाच मे लेना चाहिए।
कहीं ना कहीं कॉलेज की प्रिंसिपल ही केन्द्र अधीक्षक है इस कारण उनकी जिम्मेदारी बनती थी, लेकिन लापरवाही की गई।
क्यों उच्च अधिकारियों तक इस मामले की खबर नहीं दी गई क्यों मामले को वही दबा दिया गया है एक बड़ा मामला है एवं जांच का विषय है कि कॉलेज के प्राचार्य और उनके साथियों के ऊपर क्या उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव संज्ञान लेंगे क्या मोहन यादव नई शिक्षा नीति पर काम करेगा ऐसा ही अगर माहौल बना रहेगा तो ?