म.प्र. मे सेवानिवृत्त व्यक्ति को पे-माइनस पेंशन वगैर चोरी छिपे दिया गया नौकरी और किया गया अवैध भुगतान ?

सूत्रों के हवाले से मिल रही खबर के अनुसार बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,भेल,भोपाल, म.प्र. मे सेवानिवृत्त व्यक्ति को पे-माइनस पेंशन वगैर चोरी छिपे दिया गये नौकरी और किया गया अवैध भुगतान ?
अब सवाल यह उठता है कि क्या प्राचार्य से होगी रिकवरी ? म
मध्य प्रदेश के राजधानी भोपाल के बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,भेल,भोपाल के जनभागीदारी समिति से नियुक्ति के नाम पर अपने चहेतो को उपकृत्य करने के लिये बेरोजगारो के बदले लगभग प्रतिमाह रू.25000 की दर से सेवानिवृत्त व्यक्तियो को Re- employment कर दिया गया है।
जबकि महाविद्यालय द्वारा जनभागीदारी से नियुक्त अन्य कर्मचरियो, अतिथि विद्वानो को मानदेय इसलिये नही बढाया गया है कि जनभागीदारी मद में पैसा नही है।
जबकि सेवानिवृत्त व्यक्ति को Re- employment की दशा मे Re- employment की स्पष्ट व्याख्या है। देखा जा रहा है कि बिना विधिक रूप से विज्ञापन जारी कियेे अपने परिचित व्यक्ति को अवैध आर्थिक लाभ पहुचाने नियत से Re- employment किया गया है।
जो हमें हमारे सूत्रों से जानकारी मिली है बाकी जांच का विषय है