आम आदमी पार्टी की पूर्व पार्षद प्रत्याशी निधि वर्मा ने मीडिया का किया धन्यवाद

हम लगातार पशु क्रूरता के क्षेत्र में काम कर रहे हैं कई बार परिस्थितियां ऐसी होती हैं कि हम लोगों को मदद की जरूरत पड़ती है तब हमारे पास मदद के लिए समाज के लोग और मीडिया हमारे साथ होता है हमेशा मदद के लिए आगे आता है जिसे कहते हैं मीडिया यह 24 घंटे हमारी मदद के लिए तैयार रहते हैं हम इन से मदद लेते हैं ताकि निष्पक्ष बेहतर कारवाही करा सकें हम सभी मीडिया बंधुओं को धन्यवाद देते हैं जो हमेशा हमारी मदद करते हैं
मैं निधि निवेदिता जो कि एक
समाज सेविका,एनिमल एक्टिविस्ट,जीव रक्षक संजीवनी मेंबर….पिछले 12 सालों से एनिमल रेस्क्यू एवं एनिमल फीडिंग करवा रहे है
लॉक डाउन में भी कई कालोनी में dogs गौमाता आदि सभी बेजुबानों को फीड करवाया है।अपने आस पास के क्षेत्रों में जो भी बेजुबानो के घायल या बीमार होने की खबर आती है उन्हे तुरंत वेटनरी हॉस्पिटल स्थित आसरा उपचार हेतु भिजवाते हे ।कॉलोनी के सभी dogs को स्टरलाइज /वेसिनेशन ट्रीटमेंट सभी तरह से ध्यान देते है मे निधि वर्मा पूर्व पार्षद प्रत्याशी (गोविंदपुरा विधानसभा वार्ड 64),
आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद

