RGPV में अकाउंट के तीन कर्मचारियों को आज निलंबित किया गया ,संजय कद्ररे, दीपक साहू, गजेंद्र श्रीवास्तव, पर इतनी देर क्यों लगी
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में अकाउंट के तीन कर्मचारियों को आज निलंबित कर दिया गया जिनके नाम इस प्रकार है
संजय कद्ररे, दीपक साहू, गजेंद्र श्रीवास्तव. परंतु यहां पर एक सवाल यह उठता है कि इतना समय क्यों लग गया इनको निलंबित करने में इतने दिनों में उनके द्वारा कितने गोपनीय दस्तावेज गायब किए गए या अकाउंट के दस्तावेजों में छेड़छाड़ की गई यह बड़ा सवाल उठता है
यह जांच का विषय, हम बार-बार कह रहे हैं कि राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय जब से बना है तब से जांच की जाएगी तो 1500 करोड रुपए का घोटाला सामने आ सकता है क्यों विश्वविद्यालय जब से बना है तब से जांच क्यों नही कर रहा , दूध का दूध और पानी का पानी साफ हो जाएगा, किसकी जेब में कितने करोड़ रुपये गए ,
यह सब पता चल जाएगा क्यों विश्वविद्यालय 5 साल की ही जांच कर रहा.
उदय सुरंगे को कब हटाएंगे 20-25 साल हो गए कितना महत्वपूर्ण पद उदय सुरंगे के पास ,क्या काला पीला कर रहे,
मोहन सेन क्यों नहीं कार्यवाही कर रहे, प्रतिनियुक्ति पर आए लोगों पर कब करवाई होगी न्यायालय के आदेशों का पालन क्यों नहीं कर रहे.
क्या पूर्व रजिस्ट्रॉर की तरह वर्तमान रजिस्ट्रॉर मोहन सैन ने भी इनकी फाइलें दबा के रखी हैं सवाल उठता है?