मध्य प्रदेश
लिस्ट मे 12 वे नंबर की चर्चा जोरो पर,राज्य शासन एतद्वारा पच्चीस सहायक संचालक लोक शिक्षण संचालको को अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक तत्काल प्रभाव से पदस्थ करने के आदेश जारी किए गए हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल आदेश बना चर्चा का विषय वही हम आपको बता दें कि लोक सेवा आयोग से चयन हुये अभ्यार्थियो मे शिक्षा विभाग ने जारी की लिस्ट.
जिसमें 18 नम्बर पर अभिषेक यादव कार्यालय विकासखंड जिला शिक्षा अधिकारी पिपलोदा रतलाम है जो अनुसूचित जाति से है अब समझ नही आ रहा.की यादव सरनेम वाले कब से एससी मे आ रहे….सवाल सरनेम बदला या नौकरी के लिये एससी लिखा….? जाच का विषय परंतु सोशल मीडिया पर यह आदेश चर्चा का विषय बना हुआ है
