मध्य प्रदेश
देवेन्द्र नाथ पाठक विजयी,भोजपुरी जागृति मंच (श्री काशी विश्वनाथ मंदिर) करोंद क्षेत्र भोपाल के निर्वाचन में

भोजपुरी जागृति मंच (श्री काशी विश्वनाथ मंदिर) करोंद क्षेत्र भोपाल के निर्वाचन में देवेन्द्र नाथ पाठक हुए विजयी ।

भोपाल। करोंद क्षेत्र, भोपाल में कार्यरत भोजपुरी जागृति मंच राजधानी भोपाल के अध्यक्ष पद का निर्वाचन आज़ दिनाक 22/9/2024 को
सम्पन्न हुआ। भोजपुरी जागृति मंच के दोनों प्रत्याशी ने अंतिम समय तक जी जान से 100% मतदान करके लिए प्रयास किए। इसमें कोई आपसी मतभेद नहीं था। यह एक प्रकिया थी। जिसमें समाज के वरिष्ठ सदस्य श्री संतराम यादव जी और
देवेन्द्र नाथ पाठक जी के मध्य कांटे का मुकाबला हुआ। और अध्यक्ष पद पर देवेन्द्र नाथ पाठक जी को विजयी घोषित किया गया।
