बिशप पीसी सिंह के खुले और राज, भोपाल क्राइम ब्रांच कब करेगी अनिल मार्टिन पर कार्रवाई फॉरेन फंडिंग को लेकर FIR-30/21

एनफोर्समेंट डायरेक्टर ने मध्य प्रदेश के चर्च घोटाला मामले में पचमढ़ी इंदौर सहित कोलकाता पुणे और जालंधर में छापे मारे हैं चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के पूर्व डायरेक्टर बिशप पीसीसी पर आरोप है कि उन्होंने चर्च के पॉइंट्स में घोटाला किया है ईडी ने सोशल मीडिया पर शुक्रवार को दिए स्टेटमेंट में कहा कि 22 अप्रैल को मारे गए छापे में महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं जिन्हें जप्त कर लिया गया है मामले में आगे जांच जारी है विषय पर फंड के घोटाले के साथ ही हवाला के माध्यम से रकम विदेशों में भेजने के आरोप हैं इससे पहले सिंह के मुंबई नागपुर जबलपुर और रांची के 6 ठिकानों पर 15 मार्च को और रांची के तीन ठिकानों में 18 मार्च को छापेमारी की गई थी वही हम आपको बता दें कि जबलपुर से गिरफ्तार किया गया था बिशप पीसी सिंह को वही हम आपको बता दें।

क्या क्राइम ब्रांच अनिल मार्टिन को गिरफ्तार ?

अनिल मार्टिन के खिलाफ भी राजधानी भोपाल के क्राइम ब्रांच थाना में एफ आई आर दर्ज है जिसका प्रकरण क्रमांक 30/ 2021 है परंतु क्राइम ब्रांच शायद f.i.r. करने के बाद इन्वेस्टिगेशन करना भूल गया है क्यों अनिल मार्टिन पर थाना क्राइम ब्रांच कार्यवाही नहीं कर रहा है क्या ऐसे ही अपराधी फरार घूमते रहेंगे फॉरेन फंडिंग का बड़ा मामला और भी राज खुल सकते हैं जिस प्रकार ED ने जबलपुर से गिरफ्तार किया था pc सिंह को। ऐसे ही अनिल माध्यम से कई राज खुल सकते हैं सूत्रों के हवाले से खबर
