420,467,468,471 धारा लगने वाली है फर्जी नियुक्ति के मामले में मध्य प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड

इंदौर मैं फर्जी सर्टिफिकेट लगाकर फर्जी पुलिसकर्मी सत्यनारायण पिता राम वैष्णव का मामला सामने आया है। उसी प्रकार ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड में भी सामने आया है
वही हम आपको बता देंगे शिकायतकर्ता के द्वारा शिकायत की जा चुकी है परंतु शिकायत पर जांच अधिकारी संज्ञान लेने के बजाय उसै त्रुटि मान रहे हैं
कहीं ना कहीं जांच अधिकारी की इसमें मिली भगत सामने नजर आ रही है
और उसे बचाने का प्रयास किया जा रहा है जो कागज सत्यापित पहले हुए हैं और जो जांच पहले हुए उसमें साफ-साफ मान लिया गया था कि यह गलत किया है इस कर्मचारी के द्वारा .
कौन है वह कर्मचारी जिसके द्वारा फर्जी तरीके से नौकरी की जा रही है कौन है वह जांच अधिकारी जिसकी शरण में यह कर्मचारी है कितने में सौदा तेय हुआ इसका भी हम खुलासा जल्द करेंगे जांच अधिकारी का नाम भी बताएंगे और वह व्यक्ति कौन है जो फर्जी तरीके से नौकरी कर रहा है उसका भी हम खुलासा जल्द करेंगे और वह कौन मंत्री हैं जिन्हें इसकी नोट सीट पर सिग्नेचर कर दोबारा…. जल्द खुलासा. सबूत के साथ. ग्वालटोली का पुलिस वाला तो गया अब जेल में अब देखना यह है कि मध्य प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड में जो कर्मचारी और अधिकारी की मिली भगत सामने आ रही है उनको कब जेल होगी